Sunday, May 4, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में गढ़ा होली का डांडा

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में गढ़ा होली का डांडा


मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में आज पूर्णिमा के दिन साईं काल सयन के दर्शन के समय में होली का डांडा विधिवत रूप से मंदिर के बाहर बजरिया के पास मंदिर के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद पाठक व मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से होली के गाने का पूजन किया। इस पूजन को मंदिर के सेवा अधिकारी अजय भट्ट द्वारा कराया गया।

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में पूर्णिमा के दिन ही होली का डडॉ गड़ता है और संपूर्ण ब्रजमंडल में बसंत पंचमी के दिन यह कार्यक्रम होता है और इस कार्यक्रम के बाद कल दिनांक 17 फरवरी से प्रात: काल 10:00 से 11:00 तक ब्रज भाग द्वारकेश रसिया मंडल के द्वारा प्रतिदिन ब्रज के सुप्रसिद्ध रसिया ओं का गायन किया जाएगा अत: समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि ब्रिज के रशिया ओं का गायन ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज के सानिध्य में प्राप्त कर अपने आपको पुण्य के भागी बनें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments