Saturday, July 27, 2024
Homeन्यूज़नगर निगम मथुराहोली की तैयारियों को लेकर नगर निगम बनाया प्लान, होंगे इस बार...

होली की तैयारियों को लेकर नगर निगम बनाया प्लान, होंगे इस बार खास इंतजामात


मथुरा। नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति हेतु सभी बैंकर्स तथा आगामी होली महोत्सव पर नगर निगम की ओर से की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं हेतु नगर निगम के सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।

1-बैठक में नगर आयुक्त महोदय द्वारा 14 मार्च को रंगभरी एकादशी पर वृन्दावन की परिक्रमा के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुये आवश्यकतानुसार पैच मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में सफाई तथा चूना छिडकाव कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थियों की सुविधा हेतु पेयजल हेतु पानी के टैंकर तथा मोबाइल टायलेट की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

2- 14 मार्च को श्रीबांकेबिहारी जी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं द्वारिकाधीश मंदिर में होली के दृष्टिगत उक्त मंदिरों के साथ-साथ वृन्दावन के सप्तदेवालयों के आस-पास विशेष सफाई, चूना छिडकाव, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

3-दिनांक 18 मार्च को शबे बारात पर्व के दृष्टिगत कब्रिस्तान की सफाई एवं कब्रिस्तान के पंहुच मार्ग पर चूना छिडकाव तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

4-नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि होलिका दहन स्थलों पर विशेष सफाई, चूना छिडकाव कराया जाये। इसके अतिरिक्त नगर निगम के प्रमुख चौराहों, तिराहों, प्रमुख पार्क एवं समस्त मंदिरों के आस-पास रंगोली बनाये जाये, साथ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत एन्ट्री गेट को सजाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

5-बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता प्रकाश को निर्देशित किया गया कि नगर निगम द्वारा लगायी गयी सभी तिरंगा लाइट को सुचारू कराया जाये, इस हेतु निरीक्षण कर लिया जाये, साथ ही वृन्दावन नगर में अटल्ला चुंगी से मिर्जापुर धर्मशाला तक तिरंगा लाइट लगायी जाये।

6-नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी चौराहों, तिराहों पर कलरफुर एल0ई0डी0 लाईट एवं झालर लगायी जाने हेतु निर्देशित किया गया।

7-निर्देशित किया गया कि होली पर्व पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखी जाये, यदि किसी कारणवश पेयजल सप्लाई बाधित होती है, ऐसी स्थिति के निराकरण हेतु टैंकर रिजर्व रखे जाये। पेयजल आपूर्ति बाधित होने के 30 मिनट के अन्दर पानी के टैंकर उपलब्ध कराये जाये।

8-पी एम स्वनिधि के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक , केनरा बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक , इंडियन बैंक एवम एच0डी0एफ0सी0 बैंक के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अनुपस्थित बैंकों के जिला समन्वयक द्वारा प्रतिभाग ना करने पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधकों को उक्त बैंकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु आरबीआई को पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन द्वारा 45 दिवसो में उक्त योजना अंतर्गत लक्ष को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु दो दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा दिनांक 14 एवं 15 मार्च को उक्त योजना अंतर्गत बीएसए कॉलेज सभागार में दो दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन करने हेतु समस्त जिला संवायक ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही नगर निगम से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को उक्त कैंपों में पथ विक्रेताओं को लाकर ऋण वितरित की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया बैठक में समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों की शाखा वार समीक्षा लेते हुए 14 मार्च तक समस्त स्वीकृत आवेदनों को ऋण वितरित की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य अभियन्ता सिविल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जल, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभिन्ता प्रकाश, सहायक अभियंता जल, समस्त सफाई निरीक्षक, ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना अधिकारी डूडा मथुरा, समस्त जिला समन्वयक, समस्त शाखा प्रबंधक एवम शहर मिशन प्रबंधक आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments