Saturday, June 1, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 14 मार्च 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 14 मार्च 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को फाल्गुन सुदी एकादशी 12:08 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , आमलकी एकादशी व्रत ( सभी के लिए) , रंगभरी एकादशी , श्री गोविंद / श्रीनृसिंह द्वादशी ( 12:08 के बाद , पंचांगभेद से कल मंगलवार को भी ), सूर्य मीन राशि में 24:15 पर , चैत्र संक्रान्ति (पुण्यकाल अगले दिन मध्याह्न तक , गो – अन्न दान , गोदावरी स्नान ) , श्री श्यामबाबा जागरण , श्री काशी विश्वनाथ श्रृंगार दिवस , बिड़कुला ढाल थापड़ा (भद्रा के बाद) , मीन (खर ) मासारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:08 से , पयोव्रत समाप्त , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 22:08 तक , विघ्नकारक भद्रा 12:06 तक , पारसी आबान मासारम्भ , मुनिश्री सुमतिसागर जी समाधि ( फाल्गुन शुक्ल एकादशी ) , अभिनेता आमिर खान जन्म दिवस , श्री वीरेंदर पाटिल स्मृति दिवस , श्री जयनारायण व्यास पुण्य दिवस , पाई दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- फाल्गुन
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी-12:08 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- पुष्य-22:08 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- विष्टि-12:08 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- अतिगण्ड-28:13 तक
  • पश्चात- सुकर्मा
  • सूर्योदय- 06:32
  • सूर्यास्त- 18:28
  • चन्द्रोदय- 14:41
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:06 से 12:54
  • राहुकाल- 08:02 से 09:31
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को फाल्गुन सुदी द्वादशी 13:14 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री गोविंद / श्रीनृसिंह द्वादशी , प्रदोष व्रत , मन्वादि , श्री श्याम बाबा खाटू वाले का मेला (राजस्थान , अन्तिम दिन ) , चैत्र संक्रान्ति पुण्यकाल मध्याह्न तक, मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 23:33 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 23:33 से, श्री काशीराम जयन्ती , श्री साहिब सिंह वर्मा जयन्ती , विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments