Saturday, May 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़श्री यमुना जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर माथुर चतुर्वेद परिषद ने...

श्री यमुना जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर माथुर चतुर्वेद परिषद ने डीएम से की ये मांगें, सौंपा ज्ञापन

मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को 7 अप्रैल को होने वाले यमुना जन्म महोत्सव की तैयारियों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से श्री तिवारी ने उस दिन सभी घाटों की सफाई संपूर्ण मेला क्षेत्र में लाइटिंग यमुना के घाटों से सिल्ट का निकलना और यमुना पूजन पर आने वाले किसी भी यात्री या वैष्णव को तकलीफ ना होना, यमुना में शुद्ध जल छुड़वाया जाना और मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी कार्यों को पूर्ण करना और उस दिन निरंतर विद्युत आपूर्ति किया जाना इत्यादि सभी मांगों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। संपूर्ण मेला क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस और यमुना जी पर रिवर पुलिस की व्यवस्था किया जाना आदि।


ज्ञापन देने वालों में महामंत्री माथुर चतुर्वेद परिषद के राकेश तिवारी एडवोकेट,कमल चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष, संजीव चतुर्वेदी निरीक्षक, नीरज चतुर्वेदी मंत्री, आशीष चतुर्वेदी डांडी वाले, आशीष युवा समिति, धर्मदास चतुर्वेदी आदि थे। श्री तिवारी ने बताया कि इस बार प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भी 6 अप्रैल व 7 अप्रैल को राजा घाट पर एक भव्य कार्यक्रम कर रहा है और उसका निमंत्रण भी जिलाधिकारी को दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments