Saturday, May 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़एफ.एल.एन प्रशिक्षण में शिक्षा मित्रों व शिक्षकों को पहले दिन नहीं मिला...

एफ.एल.एन प्रशिक्षण में शिक्षा मित्रों व शिक्षकों को पहले दिन नहीं मिला खाना-पानी, प्रशिक्षण का बहिष्कार


रवि यादव

मथुरा। विकास खण्ड मथुरा के शिक्षा मित्रों एवं शिक्षकों को एफ . एल . एन पर आधारित बैच में चार दिवसीय प्रशिक्षण बी बी आर इंटरनेशनल स्कूल कोयला अलीपुर में सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे शुरू कराया गया । जिसके लिए दी गई सूची के अनुसार सभी शिक्षा मित्र प्रशिक्षणार्थी तय समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुँच गए लेकिन प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण से सम्बंधित कोई व्यवस्था नही थी , जैसे तैसे प्रशिक्षण शुरू तो हो गया लेकिन दोपहर तक प्रशिक्षण स्थल पर पीने का पानी भी प्रशिक्षणार्थियों को नही मिला तो उनमें आक्रोश फैल गया इसके सम्बन्ध में वहां प्रशिक्षण दे रहे एआरपियो से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि हमें तो सिर्फ प्रशिक्षण देना है बाकी आप अन्य समस्याओं के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करें ।

जब 2 बजे तक भी किसी के द्वारा पानी और खाने की कोई व्यवस्था नही की गई और भूख प्यास से जब प्रशिक्षणार्थी शिक्षा मित्र तड़फते दिखे तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी जो स्वयं प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे थे उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी उच्य अधिकारियो डायट प्राचार्य , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन से अवगत कराया । खण्ड शिक्षा अधिकारी नीतू सिंह को बार बार फोन मिलाया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया , जिसके बाद शिक्षा मित्रों में आक्रोश फैल गया और सभी मौजूद शिक्षा मित्र प्रशिक्षण का बहिष्कार कर डायट प्राचार्य से मिलने डायट पहुचे लेकिन प्राचार्य नही मिले फोन पर वार्ता हुई तो उनके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने की बोल दिया गया । समस्या का कोई समाधान न होता देख सभी शिक्षा मित्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे वहां समस्याओ से अवगत कराया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया ।


संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने कहा कि हमारी मांग है कि
1- प्रशिक्षण स्थल को शहर में रखा जाए जहां आने जाने में कोई असुविधा न हो ।
2-प्रशिक्षण ग्राउंड फ्लोर पर रखा जाए जहां दिव्यांग लोगो को ऊपर चढ़ने उतरना न पड़े ।
3- प्रशिक्षण स्थल पर पानी बिजली एवं पँखो की व्यवस्था की जाए ।
4- प्रशिक्षण स्थल शांत स्थान पर हो जहां आस पास गीत संगीत अथवा शोर गुल न हो ।
5- प्रशिक्षणार्थियों के खाने पीने के लिए जो धनराशि शासन द्वारा भेजी गई है उतनी धनराशि का नगद भुगतान

प्रशिक्षणार्थियों को किया जाए । सभी प्रशिक्षणार्थी अपने खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करेंगे ।
आज प्रशिक्षण का बहिष्कार करने और मुलाकात करने वालो में ठाकुर योगेंद्र सिंह ब्लॉक् अध्यक्ष मथुरा , धीरज चौधरी , रामचरन , हरभजन , पोहप सिंह , मीना , अंजना , मनीष कुमार , प्रकाश चंद , अनिता शर्मा , लता , पूनम अग्रवाल , रजनी मलिक , मोहन सिंह , सुरेंद्र , मनीष कुमार , नेमसिंह , सहित समस्त प्रशिक्षणर्थि शिक्षा मित्र रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments