Saturday, May 4, 2024
Homeराजनीतिविधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रालोद ने की चुनाव समीक्षा...

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रालोद ने की चुनाव समीक्षा बैठक


मथुरा। यूपी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल को मिली करारी हार के बाद अब वह चुनावी समीक्षा कर रही है। इसके लिए मथुरा के जिला कार्यालय राधा पुरम एस्टेट गणेशरा रोड मथुरा पर जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख राष्ट्रीय लोकदल मथुरा की अध्यक्षता में चुनाव समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय समीक्षा कमेटी के अधिकारी राजेन्द्र शर्मा पूर्व विधायक, अश्विनी तौमर,जेनेन्द्र नरवार द्वारा मथुरा जनपद की विधानसभा सभा गोवर्धन,बल्देव,छाता समीक्षा विधानसभा सभा वाइज की गई। उसमें सम्बन्धित विधानसभा के उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से वार्ता की, कि चुनाव में पार्टी की हार के क्या क्या कारण रहे।

इस वार्तालाप में विशेष रूप से बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राशन वितरण प्रणाली, उज्जवला योजना तथा किसान सम्मान निधि का वितरण वोट की रिश्वत के रूप में किया गया, इसके कारण महिलाओं ने एवं राशन का लाभ लेने वाले तबके ने सत्ता दल को वोट दिया, और सत्ता दल ने धनवल का भी सहारा लिया, इस के कारण पार्टी के प्रत्याशी मेहनत के वावजूद पीछे रह गये और हार का सामना करना पड़ा।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से गोवर्धन विधानसभा से प्रीतम सिंह प्रत्याशी, सुरेश भगत जी, पंडित योगेश द्विवेदी, संतोष चाहर, योगेश कुंतल, धीरेन्द्र रावत, बल्देव विधानसभा सभा सेश्रीमती बबिता देवी प्रत्याशी बलदेव, साथ मे सीमा भूकेश राजपाल सिंह भरंगर, रामवीर सिंह भरंगर, राजेंद्र सिंह सिकरवार मुकेश प्रधान ब्लाक प्रमुख राया , सचिन भैंसारा,मास्टर रनवीर सिंह,गिरि प्रसाद सोलंकी,हीरा सिंह ,डॉ सतीश चंद्र, मोतीराम बौद्ध,हरवीर सिंह ,कमल सिंह दिवाकर, नारायण विपलवी, विधानसभा छाता से अतुल सिसोदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष जगपाल सिंह,कुमार चन्द्र रावत,डा. जगदीश , तथा राष्ट्रीय सचिव डा.यशपाल बघेल, गौरव मलिक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments