Thursday, April 25, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में विविध मनोरथों के साथ मनाया जायेगा हनुमान...

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में विविध मनोरथों के साथ मनाया जायेगा हनुमान महाराज का जन्मोत्सव


मथुरा। बृजमंडल के प्राचीन देव स्थान श्री दीर्घ विष्णु भगवान मंदिर में विराजमान श्री सिद्ध दीर्घ हनुमान जी महाराज का जन्म महोत्सव पूर्ण उत्साह एवं वैदिक मर्यादाओं के साथ दिनांक 16 अप्रैल चौत्र पूर्णिमा, शनिवार, को मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा।


मंदिर सेवायत महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी के अनुसार प्रातरू मंगला आरती,मध्यांह 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में हनुमानजी का पंचामृत महाभिषेक,दो बजे से सिंदूर श्रृंगार धारण, सांयकाल चार बजे से फूल बंगला दर्शन, सांयकाल पांच बजे से सुंदर कांड पाठ,एवं रात्रि आठ बजे महोत्सव महाआरती का भव्य आयोजन रहेगा। मध्यान्ह काल में महाभिषेक के साथ वैदिक परम्परा के अनुरूप श्री हनुमान जी महाराज का पूजन-अर्चन, मथुरा पुरी के वैदिक ब्राहृमणो द्वारा मंत्रोच्चारण के मध्य किया जायेगा।

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के संयोजक आचार्य बृजेन्द्र नागर, प्रवक्ता रामदास चतुर्वेदी पार्षद सेवायत, सचिव बालकृष्ण चतुर्वेदी, महाप्रबंधक लालकृष्ण चतुर्वेदी, आचार्य मुरलीधर शास्त्री ने धर्मानुरागी जनों से उत्सव में शामिल होकर अलौकिक आनन्द लेने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments