Sunday, May 5, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 3275 नए...

फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 3275 नए केस, 55 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3275 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3010 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी आज इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 55 लोगों की मौत हुई है।

बुधवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 19719 है। अभी तक देश में कोरोना वैक्सीन की 1896330362 डोज दी जा चुकी हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 1398710 डोज दी गई है। 12 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन उपलब्धरू अदार पूनावाला स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.70 फीसदी है।

सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले मुंबई में देखने को मिल रहे हैं। पिछले दो महीनों में सबसे अधिक कोरोना के मामले मुंबई में आज सामने आए हैं। मुंबई में कोरोना के 117 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की बात करें तो केरल में कोरोना से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई है।


गौर करने वाली बात है कि पंजाब के पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में 60 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिस तरह से बड़ी संख्या में छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उसके चलते सभी हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दिया गया है। छात्रों से 10 मई तक हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। जिससे की संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके। संक्रमण के चलते टर्म परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी कॉलेज में तैनात किया गया है और 100 फीसदी छात्रों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments