Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 17 मई 2022, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 17 मई 2022, मंगलवार


श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को ज्येष्ठ बदी प्रतिपदा 06:27 तक पश्चात् द्वितीया 27:02 तक , ज्येष्ठ माह कृष्णपक्ष आरम्भ , ज्येष्ठ मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि शुरु , द्वितीया तिथि का क्षय , मंगल मीन राशि में 09:32 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 10:46 से , वीणा दान , देवर्षि नारद जयन्ती ( ज्येष्ठ कृष्ण प्रथमा पचांगभेद से द्वितीया को भी आज ही ), विश्व दूरसंचार दिवस और सूचना सोसायटी दिवस व विश्व उच्च रक्तचाप दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- प्रतिपदा – 06:27 तक
  • पश्चात- द्वितीया – 27:02 तक
  • नक्षत्र- अनुराधा- 10:46 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- कौलल – 06:27 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- शिव – 22:37 तक
  • पश्चात- सिद्ध
  • सूर्योदय- 05:29
  • सूर्यास्त- 19:05
  • चन्द्रोदय- 20:41
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक – दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 15:41 से 17:23
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को ज्येष्ठ बदी तृतीया 23:38 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 13:18 से 23:38 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , दग्धयोग सूर्योदय से 23:37 तक , श्री एच डी देवगौड़ा जन्म दिवस , श्री जयगुरुदेव स्मृति दिवस , पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस (1974) , अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments