Saturday, April 20, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में बड़ी कार्यवाही- गैंगस्टर गजेन्द्र जाट की 1.27 करोड़ की सम्पत्ति...

मथुरा में बड़ी कार्यवाही- गैंगस्टर गजेन्द्र जाट की 1.27 करोड़ की सम्पत्ति जब्त


बल्देव। बल्देव थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से गैंगस्टर के विरूद्ध बडी कार्रवाई की है। गिरोह बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गई करोडों की सम्पत्ति को पुलिस ने कुर्क की कार्रवाई की है। जिसमें कई मकान और खेत भी शामिल हैं। एसडीएम के निदेशन में पुलिस द्वारा की कुर्क की गई सम्पत्ति की अनुमानित कीमत एक करोड 27 लाख 64 हजार 980 रूपए बताई जा रही है।


प्रदेश की योगी सरकार की मंशा के अनुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा माफियाओं एवं गिरोह बंद अपराधियों द्वारा अपराधिक कृत्य कर अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति के जब्तीकरण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महावन के नेतृत्व में अपराधी गजेन्द्र जांट के विरूद्ध बडी कार्रवाई की गई है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 137/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी एच.एस 29ए गजेन्द्र जाट पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी ग्राम भरतिया थाना बल्देव द्वारा गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु शराब व मादक पदार्थ गांजा की बिक्री एवं मारपीट व हत्या के प्रयत्न जैसे आपराधिक कार्य करके अवैध रुप से अर्जित किये गये धन से अपनी मां कुसमा देवी पत्नी दिगम्बर सिंह व पिता दिगम्बर सिंह पुत्र राधेश्याम के नाम तहसील सादाबाद जनपद हाथरस, तहसील मांट, तहसील महावन जनपद मथुरा में खरीदी गई कृषि योग्य भूमि एवम ग्राम भरतिया निर्माण कराए गए एक आवासीय मकान व एक स्वीमिंग पूल व क्रय किए गए आवासीय प्लाट सहित कुल 6 सम्पत्तियों को देवेन्द्र पाल सिंह उप-जिलाधिकारी महावन, एवं सीओ रविकान्त पाराशर एवं तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार रामगोपाल सिंह व थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, एसआई सुनील कुमार,की मोजूदगी में जिलाधिकारी के आदेश पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत कुर्क की गई । कुर्क की गई सम्पत्तियों की अनुमानित कीमत 1 करोड 27 लाख 64 हजार 980 रुपये है । कुर्क की गई सम्पत्तियों का विवरण निम्नवत है ।

कुर्क की गई सम्पत्ति

  1. तहसील महावन के मौजा भरतिया में खसरा संख्या 855 में एक दो मंजिला मकान जिसकी अनुमानित कुल कीमत 21,28,465/- रुपया ( इक्कीस लाख अट्ठाईस हजार चार सौ पैंसठ रुपये )
  2. तहसील महावन के मौजा भरतिया में खसरा सं0 1163 ,1174 रकवा क्रमशः 0.210 है0 व 1.380 में से विक्रीत रकवा क्रमशः 0.051है0 व 0.062है0 कुल रकवा 0.113है0 है । जिसकी अनुमानित कीमत 4,52,000 / – रुपये ( चार लाख बावन हजार रुपये ) है ।
  3. तहसील महावन के मौजा भरतिया में खसरा सं0 884 रकवा 0.567 है0 में से रकवा 0.048 हैक्टेयर का प्लाट है जिसकी अनुमानित कीमत 10,56,000/- रुपया ( दस लाख छप्पन हजार रुपया) है। उक्त प्लाट पर एक स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 10,95,535 /- रुपया ( दस लाख पचानवे हजार पांच सौ पैंतीस रुपये ) है । उक्त प्लाट सहित स्वीमिंग पूल की कुल कीमत 21,51,535 /- रूपये ( इक्कीस लाख इक्यावन हजार पांच सौ पैंतीस रुपये) है।
  4. तहसील मांट के मौजा कौलाहार के खसरा सं0 579 रकवा 1.272 है0 में से रकवा 0.636 है, जिसकी अनुमानित कीमत 41,97,600/- रुपये (इकतालीस लाख सतानवे हजार छः सौ रुपये है।
  5. तहसील मांट मौजा कोलाहर में खसरा सं0 131/2 रकवा 387.20 वर्ग गज का प्लाट जिसकी अनुमानित कीमत 19,42,380 /- रूपये ( उन्नीस लाख बयालीस हजार तीन सौ अस्सी रुपये ) है।
  6. मौजा विसावर तहसील सादाबाद जनपद हाथरस में एक कृषि भूमि खसरा सं0 5044 कुल रकवा 0.631 है0में से रकवा 0.315-1/2 हैक्टेयर है जिसकी अनुमानित कीमत 18,93,000 – रुपया (अठारह लाख तिरानवे हजार रुपये) है।

अभियुक्त गजेन्द्र जाट पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी ग्राम भरतिया थाना बल्देव जिला मथुरा थाना बलदेव का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी हिस्ट्रीशीटर संख्या 29 ए है जिसके विरुद्ध थाना बलदेव, सादाबाद, नौहझील महावन आदि में कुल 15 आपराधिक अभियोग दर्ज है जिनका विवरण निम्नवत है-

  1. मु0अ0सं0 24/11 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना महावन मथुरा ।
  2. मु0अ0सं0 147/13 धारा 60 आव0 अधि0 व 420 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
  3. मु0अ0सं0 146/13 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
  4. मु0अ0सं0 215/14 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
  5. मु0अ0सं0 62/15 धारा 307 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
  6. मुअ0सं0 63/2017 धारा 60 आव0 अधि0 थाना सादावाद हाथरस ।
  7. मु0अ0सं0 479/17 धारा 323/504/506 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
  8. मु0अ0सं0 199/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नौहझील मथुरा ।
  9. मु0अ0सं0 125/19 धारा 498।/323/504/506/307/494 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
  10. मु0अ0सं0 176/2019 धारा 363/366 भादवि थाना सादावाद हाथरस ।
  11. मु0अ0सं0 281/19 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि व 3(1) द, ध एससी/एसटी एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
  12. मु0अ0सं0 284/19 धारा 307 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
  13. मु0अ0सं0 293/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
  14. मु0अ0सं0 112/22 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बल्देव मथुरा ।
  15. मु0अ0सं0 137/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बल्देव मथुरा ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments