Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 24 मई 2022, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 24 मई 2022, मंगलवार


श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को ज्येष्ठ बदी नवमी 10:47 तक पश्चात् दशमी शुरु , पंचक जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 22:33 से सूर्योदय तक , कुमारयोग 10:45 से 22:33 तक , विघ्नकारक भद्रा 22:40 से , श्री शिवानंद केसरी महाराज पुण्यतिथि (औरंगाबाद , मराठी कलेंडर अनुसार ) , श्री करतार सिंह सराभा जयन्ती , पार्कों का यूरोपीय दिवस व राष्ट्रमंडल दिवस (मार्च के दूसरे सोमवार का भी विशेष वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें )।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- नवमी – 10:47 तक
  • पश्चात- दशमी
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद – 22:33 तक
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- गर – 10:47 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- विश्कुम्भ – 23:40 तक
  • पश्चात- प्रीति
  • सूर्योदय- 05:26
  • सूर्यास्त- 19:09
  • चन्द्रोदय- 26:25
  • चन्द्रराशि- कुम्भ – 16:27 तक
  • पश्चात्- मीन
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 15:43 से 17:26
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को ज्येष्ठ बदी दशमी 10:34 तक पश्चात् एकादशी शुरु , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 23:20 से , सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 14:51 पर , विघ्नकारक भद्रा 10:33 तक , श्री रास बिहारी बोस जयन्ती , भगवान श्री विमलनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन, ज्येष्ठ कृष्ण दशमी ), श्री सुनील दत्त स्मृति दिवस , श्री बीरेन मित्रा स्मृति दिवस , विश्व थायराइड दिवस , अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस (स्वीडन)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments