Sunday, May 19, 2024
Homeजुर्मबेटे की हत्या मामले में 18 साल जेल की सजा काटकर लौटे...

बेटे की हत्या मामले में 18 साल जेल की सजा काटकर लौटे पिता ने की आत्महत्या

बांदा। यूपी के बांदा में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां अपने ही बेटे के कत्ल के दोष में सजा काटने के बाद लौटे पिता ने कथित तौर पर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। परिजनों के मुताबिक, सजा काटने के बाद मृतक बाद मानसिक तनाव में रहते थे, जिस कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

क्या है मामला?
कमासिन थाना के मनकहड़ी गांव के रहने वाले 65 वर्षीय वीरेंद्र यादव अभी हाल ही में कुछ दिन पहले बेटे की हत्या के दोष में 18 साल जेल की सजा काटकर लौटे थे। परिजनों के मुताबिक, जेल से लौटने के बाद वीरेंद्र मानसिक तनाव में रहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार शाम वीरेंद्र खेत की तरफ गए और वहां उन्होंने महुआ के पेड़ के नीचे कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।

पुलिस ने क्या कहा?
एसएचओ कमासिन उमेश कुमार सिंह ने बताया, ष्मनकहड़ी गांव से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने आप को गोली मार ली है। तत्काल मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि वीरेंद्र यादव (65) ने 315 बोर के अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। मृतक वीरेंद्र खुद के बेटे की हत्या में करीब 18 वर्ष सजा काटकर घर लौटा थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments