Tuesday, May 21, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के 150 खाद्य प्रतिष्ठानों को हाईजीन रेटिंग के तहत किया गया...

मथुरा के 150 खाद्य प्रतिष्ठानों को हाईजीन रेटिंग के तहत किया गया चिह्नित

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा द्वारा एफ एस एस आई भारत सरकार द्वारा संचालित ईट् राइट कार्यक्रम के तहत जनपद मथुरा में संचालित 150 खाद्य प्रतिष्ठानों जिसमें रेस्टोरेंट्स, स्वीट सेंटर ,होटल्स आदि को हाइजीन रेटिंग के तहत चिन्हित किया गया था । उसमें से 50 खादय प्रतिष्ठानों की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा कराने के उपरांत नामित ऑडिट एजेंसी से ऑडिट कराया गया।

ऑडिट के उपरांत उक्त पचास खादय प्रतिष्ठानों को हाइजीन रेटिंग संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त हुए जिसमें होटल इध्यान पैलेस वृंदावन, देवयानी इंटरनेशनल एक्सप्रेस वे, क्लार्क इन कृष्णा वैली, द अक्षय पात्र फाउंडेशन ,योगीराज रेस्टोरेंट्स, कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स, हीरा क्रिस्टल इन ,होटल क्लासिक रेस्टोरेंट, होटल बृंदावन गार्डन, देवयानी इंटरनेशनल एक्सप्रेस वे, होटल बसेरा ब्रिज भूमि , हीरा स्वीट सेंटर वृंदावन ,गोविंदा रेस्टोरेंट वृंदावन ,को एक्सीलेंट हाइजीन रेटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ साथ ही होटल विंगस्टन गोवर्धन, होटल गिरिराज इन, राधिका स्वीट सेंटर ,होटल बृजवासी रॉयल, हीरा इनविटेशन आदि को वेरी गुड हाइजीन रेटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

इसके अतिरिक्त शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में आबकारी विभाग की फुटकर, थोक, शराब विक्रेताओं के लाइसेंस भी जारी किए जाने हैं जिसमें 50 शराब विक्रेताओं को विभाग द्वारा खाद्य लाइसेंस से आच्छादित किया जा चुका है साथ ही 250 राशन की दुकानों को खाद्य पंजीकरण से आच्छादित किया गया है।

सभी शराब के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं एवं राशन डीलरों से अनुरोध है कि वे अति शीघ्र विभाग से लाइसेंस प्राप्त कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगीष्-डॉ गौरी शंकर सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) मथुरा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments