Tuesday, April 30, 2024
Homeशिक्षा जगतडॉ. देवेन्द्र पाठक तीसरी बार बने एकेटीयू के डीन आफ फार्मेसी

डॉ. देवेन्द्र पाठक तीसरी बार बने एकेटीयू के डीन आफ फार्मेसी


मथुरा। आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फार फार्मेसी के निदेशक डा. देवेंद्र पाठक को एक बार फिर से एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ का डीन आफ फार्मेसी नियुक्त किया गया है। 30 मई, 2022 को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 की धारा 7 के खण्ड (छह) के अधीन प्रथम विनियमावली की धारा 3.01के अन्तर्गत डा. पाठक को तीन वर्ष के लिए पुनः नियुक्ति प्रदान की है। डॉ. देवेंद्र पाठक इससे पहले भी फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी के संकाय अध्यक्ष रह चुके है।


डॉ. पाठक इससे पहले दो बार तीन-तीन साल के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, तीन साल के लिए महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी नोएडा तथा चार वर्ष के लिए फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंस सैफई के संकाय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

डॉ. पाठक की इस उपलब्धि पर आर.के. एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। डा. पाठक को राजीव एकेडमी फार फार्मेसी में कार्यरत हिमांशु चोपड़ा, तालेवर सिंह, सुनम शाह, विभा, मोनिका सिंह,बृजनंदन दुबे, उमाकांत सिंह, रुतवी अग्रवाल, सुमेधा सिंह जादौन,आकाश गर्ग, शिवेंद्र कुमार, रक्षा शर्मा, राखी कुलश्रेष्ठ,रामकुमार, वर्षा स्नेही, अनामिका राठौर, ब्रजेश शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी आशीष चतुर्वेदी एवं संजीव अग्रवाल ने भी बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments