Tuesday, May 14, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही, लकड़ी माफियाओं में मचा हड़कंप

वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही, लकड़ी माफियाओं में मचा हड़कंप


होशियार सिंह
बाजना।
क्षेत्र में दिन रोज प्रतिबंधित लकड़ियों के कटान से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते कस्बा बाजना और आसपास के क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की किससे अवैध लकड़ी माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन टीम ने कस्बे में मौके पर किसी प्रकार की कोई प्रतिबंधित लकड़ी नहीं मिलने की बात कही। बीट प्रभारी विनोद कुमारने बताया की कस्बे के ही दिनेश पुत्र विनोद निवासी शिवाजी नगर के खेत सोतीपुराबाग पर स्थित खेत से बिना अनुमति प्रतिबंधित नीम के पेड़ काटता हुआ राकेश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी महारामगढ़ी बाजना मिला जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

वन रेंजर मांट एमबी सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सोतीपुराबाग के पास में बिना अनुमति नीम के पेड़ काटे जा रहे हैं। सूचना के बाद बीट प्रभारी विनोद कुमार को हमराह हरपाल सिंह के साथ मौके पर भेजा जहां पर राकेश ने एक प्रतिबंधित नीम के पेड़ को काट दिया तथा दूसरे को काटने का प्रयास कर था। उक्त आरोपी के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जबकि पकड़ी गई लकड़ी को कब्जे में लेकर सुपुर्द कर दिया गया है। वन रेंजर एमपी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ व वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा। इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments