Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के प्रो. देवेन्द्र पाठक को मिला लाइफ टाइम...

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के प्रो. देवेन्द्र पाठक को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

  • प्रो. पाठक अब तक 175 से अधिक शोध-पत्र लिख चुके हैं

मथुरा। फार्मास्युटिकल रॉयल इंटरनेशनल सोसायटी प्राइजल ने आर.के. एजूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के निदेशक प्रो. देवेन्द्र पाठक को उनके फार्मेसी क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए शनिवार को एम.पी. काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विज्ञान भवन भोपाल मध्य प्रदेश में हुए गरिमामय समारोह में डॉ. राजेन्द्र बी. काकड़े द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया।

प्रो. पाठक को यह अवॉर्ड 11 जून को उन्हें एम.पी. काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विज्ञान भवन भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस 2022 हेल्थ केयर एडवांसमेंट बाई ओप्टमशिंग फार्मास्युटिकल एण्ड एजूकेशन सेक्टर में आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन नई दिल्ली के एडवाइजर-1 डॉ. राजेन्द्र बी. काकड़े के करकमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राइजल फार्मास्युटिकल रॉयल इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष प्रो. प्रीति तागड़े ने प्रो. पाठक के फार्मेसी में योगदान के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रो. पाठक की जहां तक बात है, यह फार्मेसी के क्षेत्र में पिछले 32 साल से शिक्षण एवं रिसर्च कार्यों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए अब तक 175 से अधिक शोध-पत्र लिख चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में इन्हें ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी का डीन नियुक्त किया गया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अनिल कोठारी, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, मध्य प्रदेश अनिल कोठारी, सेण्ट्रल काउंसिल मेम्बर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया डॉ. मोहन लाल कोरी, चेयरमैन ई.आर.सी. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया डॉ. दीपेंन्द्र सिंह, अध्यक्ष, इण्डियन फार्मास्युटिकल एसोसिएट मध्य प्रदेश डॉ. अनिल खरया एवं प्रिंसिपल सारदा विलास कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर के डॉ. हनुमंथ जोशी ने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री एवं फार्मास्युटिल एजूकेशन में हो रही प्रगति पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

प्रो. देवेन्द्र पाठक की इस उपलब्धि पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल व प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई देते हुए इसी तरह फार्मेसी के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान स्थापित करने की शुभकामनाएं दीं।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments