Thursday, May 9, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 13 जून 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 13 जून 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को ज्येष्ठ सुदी चतुर्दशी 21:04 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरू , श्री सत्यनारायण व्रत , दक्षिणात्यों के त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम , चंपक चतुर्दशी (बं.) , मूल संज्ञक नक्षत्र 21:24 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 21:24 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:24 तक , विघ्नकारक भद्रा 21:03 से , जैन चौदस , पंचतप व्रत , श्री ई० एम० एस० नंबूदरीपाद जयन्ती (कन्फर्म नहीं ) , मेजर मनोज तलवार शहीदी दिवस , श्री राज कुमार जयचंद्र सिंह स्मृति दिवस व अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म ( रंगहीनता ) जागरूकता दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत-* 2079
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी – 21:04 तक
  • पश्चात- पूर्णिमा
  • नक्षत्र- अनुराधा – 21:24 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- गर – 10:48 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- सिद्ध – 13:41 तक
  • पश्चात- साध्य
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:19
  • चन्द्रोदय- 18:15
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक – दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:53 से 12:48
  • राहुकाल- 07:07 से 08:51
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को ज्येष्ठ सुदी पूर्णिमा 17:22 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान – व्रतादि की ज्येष्ठा नक्षत्रयुता परमपुण्यदायिनी ज्येष्ठी पूर्णिमा , परमपुण्यकाल सूर्योदय से 17:22 तक , देव स्नान पूर्णिमा (बंगाल , उड़ीसा ) , राजस संक्रांति (उड़ीसा ) , राहु (वक्री)भरणी नक्षत्र में , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , विघ्नकारक भद्रा 07:14 तक , दक्षिणात्यों के त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का अन्तिम संयम (ज्येष्ठी योग ) , मन्वादि 15 , जलयात्रा 15 , बिल्वत्रिरात्र 15 , अब्धसाध्य व्रत , ज्येष्ठ मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि स्माप्त , श्री अमरनाथ यात्रा प्रारम्भ , संत कबीरदास जयन्ती ( 624 वाँ , ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा ) , गुरु श्रीहरगोबिंद सिंह जयन्ती (तारीखानुसार , मतभेद से तारीख अलग हो सकती है ) व विश्व रक्तदान दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments