Friday, April 19, 2024
Homeशिक्षा जगतयूपी की 14 जेलों में निरुद्ध बंदियों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल...

यूपी की 14 जेलों में निरुद्ध बंदियों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों के अनुसार प्रदेश की 14 जेलों में निरुद्ध जिन बंदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी उनके परिणाम निम्नवत हैं।

हाईस्कूल परीक्षा
कुल सम्मिलित बंदी 119
पास 104
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 प्रतिशत
(बन्दी का नाम अर्जुन पुत्र शिवजी सिंह पूर्ण विवरण संलग्न है)

इंटरमीडिएट

कुल सम्मिलित बन्दी 99
पास 67
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 प्रतिशत अंक

उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक महानिदेशक कारागार द्वारा सभी जेल अधिकारियों को बंदियों की शिक्षा के विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए थे। प्रदेश की सभी जेलों में लाइब्रेरी को भी समृद्ध कराया गया है जिससे बन्दियों को पठन पाठन की सामग्री जेल में ही उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त न सिर्फ जेल के शिक्षा अध्यापकों को भी अथक प्रयास करने के निर्देश दिए गए थे बल्कि जेल अधिकारियों सहित जेलों में निरुद्ध उच्च शिक्षा प्राप्त बन्दियों ने भी बन्दियों को पढ़ाने में सहयोग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments