Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 27 जून 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 27 जून 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को आषाढ़ बदी चतुर्दशी पूर्णरात्रि , मास शिवरात्रि व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक , अमृतसिद्धियोग 16:02 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 16:40 तक , मंगल अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में 05:40 पर , रोहिणी व्रत (जैन ), श्री बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय जयन्ती ( कन्फर्म नहीं , कुछ जगह 26 जून का भी वर्णन है ) , उडन परी पी.टी.उषा जन्म दिवस , श्री सैम होर्मूसजी फ़्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ स्मृति दिवस , महाराणा श्री रणजीत सिंह स्मृति दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस , विश्व मधुमेह जागृति दिवस , नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी पूर्णरात्रि
  • नक्षत्र- रोहिणी – 16:02 तक
  • पश्चात- मृगशिरा
  • करण- विष्टि – 16:39 तक
  • पश्चात- शकुन
  • योग- शूल – 06:46 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 05:25
  • सूर्यास्त- 19:22
  • चन्द्रोदय- 28:26
  • चन्द्रराशि- वृषभ – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:56 से 12:51
  • राहुकाल- 07:09 से 08:54
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आषाढ़ बदी चतुर्दशी 05:53 तक पश्चात् अमावस्या शुरू , चतुर्दशी तिथि वृद्धि , पितृकार्य श्राद्ध की भौमवती हलहारिणी अमावस्या , बुध मृगशिरा नक्षत्र में 12:17 पर , चौमासी अट्ठाई प्रारम्भ (श्वे. , जैन ), गरीब दिवस ( श्री पी.वी. नरसिंह राव जयन्ती) , श्री प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस स्मृति दिवस व अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments