Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 03 जुलाई 2022, रविवार

आज का पञ्चांग: 03 जुलाई 2022, रविवार


श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को आषाढ़ सुदी चतुर्थी 17:08 तक पश्चात् पंचमी शुरु , अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , विघ्नकारक भद्रा 17:07 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 06:30 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , यमघण्टयोग 06:30 से अगले दिन सूर्योदय तक , अभिनेता राज कुमार (कुलभूषण पंडित) पुण्य तिथि , श्री केदार पांडे पुण्य दिवस , कैप्टन मनोज कुमार पांडेय बलिदान दिवस ( परमवीर चक्र सम्मानित ) , ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान पुण्य दिवस व अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी – 17:08 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- आश्लेषा – 06:30 तक
  • पश्चात- मघा
  • करण- विष्टि – 17:08 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- वज्र – 12:05 तक
  • पश्चात- सिद्धि
  • सूर्योदय- 05:27
  • सूर्यास्त- 19:23
  • चन्द्रोदय- 08:54
  • चन्द्रराशि- कर्क – 06:30 तक
  • पश्चात- सिंह
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:57 से 12:53
  • राहुकाल- 17:38 से 19:23
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को आषाढ़ सुदी पंचमी 18:34 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , स्कन्द पंचमी , हेरा पंचमी ( उड़ीसा ) , ऋषि पंचमी व्रत (जैन ) , मूल संज्ञक नक्षत्र 08:44 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 08:44 से , श्री वल्लभाचार्य वैकुण्ठगमन दिवस , द्वारिकाधीश पाटोत्सव , स्वामी विवेकानंद पुण्य तिथि , श्री अल्लूरी सीताराम राजू जयन्ती , श्री गुलज़ारीलाल नन्दा जयन्ती , श्री पिंगलि वेंकय्या समृति दिवस व अमेरिका स्वतंत्रता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments