Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 11 जुलाई 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 11 जुलाई 2022, सोमवार

आज सोमवार को आषाढ़ सुदी द्वादशी 11:14 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री श्यामबाबा द्वादशी , सोम प्रदोष व्रत , वामन द्वादशी (वामन पूजा ), वासुदेव द्वादशी , जया पार्वती व्रतारम्भ (गुजरात ) , शाकगोपद्मारम्भ , हरिवासर 14:15 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 07:50 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 07:50 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 29:15 से , श्रावणे वर्जयेच्छाकम् , सरदार श्री बलदेव सिंह जयन्ती , सेकेंड लेफ़्टिनेंट श्री रामा राघोबा राणे पुण्य दिवस ( परमवीर चक्र सम्मानित ) व विश्व जनसंख्या दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत-* 2079
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वादशी – 11:14 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- अनुराधा – 07:50 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- बालव – 11:14 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- शुक्ल – 21:01 तक
  • पश्चात- ब्रह्म
  • सूर्योदय- 05:30
  • सूर्यास्त- 19:22
  • चन्द्रोदय – 17:03
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक – 29:15 तक
  • पश्चात- धनु
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित-* 11:58 से 12:54
  • राहुकाल- 07:14 से 08:58
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आषाढ़ सुदी त्रयोदशी 07:47 तक पश्चात् चतुर्दशी 28:01 तक , मंगला तेरस , कोकिला व्रत , चतुर्दशी तिथि का क्षय , सांयकाल चतुर्दशी में शिव शयनोत्सव , मूल संज्ञक नक्षत्र व सर्वदोषनाशक रवि योग 26:22 तक , शनि वक्री मकर राशि में 15:00 पर , बुध पुनर्वसु नक्षत्र में 08:30 पर , विघ्नकारक भद्रा 28:01 से , चौमासी चौदस / चातुर्मास प्रारम्भ (जैन) , मेला ज्वालामुखी (का. , हि.प्रे. ) , श्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा जयन्ती , श्री राजेन्द्र कुमार स्मृति दिवस , श्री दारासिंह स्मृति दिवस , श्री प्राण स्मृति दिवस , श्री पीकेवी पुण्य दिवस (कन्फर्म नहीं) , श्री घनश्याम छोटेलाल ओझा स्मृति दिवस , पानशेत प्रलय दिवस व विश्व मलाला दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments