Friday, May 17, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए पॉलीटेक्निक के 300 से अधिक छात्र चयनित

जीएलए पॉलीटेक्निक के 300 से अधिक छात्र चयनित

  • नए छात्रों का शैक्षणिक गुणवत्ता पर बढ़ता विश्वास

मथुरा। जब भी बात हो डिप्लोमा के इलेक्टिंकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल,सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की तो इन क्षेत्रों में बेहतर स्कोप
है। इस स्कोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जीएलए के पॉलीटेक्निक संस्थान के इन सभी ब्रांचों में 70 से अधिक बेहतर कंपनियों ने कैपस प्लेसमेंट कर 300 से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर किए है। इनमें
से 50 से अधिक कोर कंपनियां हैं।


षैक्षणिक सत्र वर्श 2021-22 के कंपनियों में चयनित हुए सभी विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा साक्षात्कार हुआ। इस कड़ी परीक्षा से गुजर कर 300 विद्यार्थी नौकरी पाने में कामयाब रहे और उनकी यह उपलब्धि संस्थान के लिए भी गौरव की बात रही। चयनित हुए विद्यार्थी वोल्टास, कास्टमास्टर मोबीटेक, दी पाइपिंग, बीकेटी, मनीटो इक्यूपमेंट, किर्लोस्कर, हीरो साइकिल, फेयर लैब्स, एलएंडटी, एफकॉंस, द नक्ष, निपा इंटरनेषनल,
टेकरोबोटिक्स, मेडीटेक इंडिया, ओम्स पॉलीमर, एसजीके इंडिया, हेगर इंडिया आदि कंपनियों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा विद्यार्थी यूफलेक्स पोलैंड, जिंदल सॉ आबूधाबी, वोल्टास कतर में भी कंपनियों के विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य कर आयाम स्थापित कर रहे हैं।


डीन रिसोर्स जनरेषन एंड प्लानिंग डॉ. दिवाकर भारद्वाज ने बताया कि उनका संस्थान औद्योगिक क्षेत्र का एकमात्र पोलीटेक्निक संस्थान है, जिसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार की कोई चिंता
नहीं रहती है। उनके यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को औद्योगिक क्षेत्र की नामी कंपनियों में आसानी से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर से ही अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को
रोजगार प्रदान कर रही हैं। बढ़ते प्लेसमेंट प्रतिषत को देखते हुए अच्छी संख्या में विद्यार्थी प्रवेष ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पॉलीटेक्निक संस्थान में संबंधित कोर्सों के लिए तमाम सुविधाएं, लैब व गुणवत्ता आधारित शैक्षणिक माहौल मुहैया कराया जाता है। डिप्लोमा के छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट एक रिकॉर्ड है और उनकी टीम यह रिकॉर्ड सभी प्रतिवर्श
दोहराने का प्रयास कर रही है।

प्रधानाचार्य डॉ. विकास षर्मा ने बताया कि जीएलए पॉलीटेक्निक में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्टंानिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्टिंकल इंजीनियरिंग व मेकेनिकल इंजीनियरिंग के तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेस करवाए
जाते हैं। सभी कोर्सोें के छात्रों द्वारा कैंपस प्लेसमेंट में जॉब हासिल करने में सफल रहने के कारण संस्थान में नए आने वाले विद्यार्थियों का भी संस्थान के शैक्षणिक स्टैंडर्ड व गुणवत्ता के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।


विद्यार्थी विदेषों में दे रहे हैं सेवाएं जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के पॉलीटेक्निक संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 4 छात्र रोहित षाक्य, विकास कुमार षर्मा, राहुल धाकर, दीपक कुमार और इलेक्टंॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन के दो छात्र आषीश कुमार एवं भानु प्रताप सिंह यूफलेक्स पोलैंड, इलेक्टंॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन के 2 छात्र हर्शित अरोरा एवं आषुतोश चतुर्वेदी यूफलेक्स दुबई में। इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग अजित वर्मा जिंदल सॉ आबुधाबी में। मैकेनिकल और इलेक्टिंकल इंजीनियरिंग के आकाष कुमार एवं द्वारिका प्रसाद सिंह वोल्टास कतर में कंपनी के विभिन्न
प्रोजेक्टों पर कार्य कर नए आयाम स्थापित करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments