Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित...

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया


आगरा। आगरा मण्डल में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “आजादी की रेल गाडी और स्टेशन “ पर 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक ICONIK Week के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दीनदयाल धाम स्टेशन पर गुरुवार दिनांक 21.07.2022 को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों, जिसमे फ्रीडम फाइटर स्व.श्री कुंजी लाल के पुत्र श्री दिनेश गाँव -परखम जिला -मथुरा एवं फ्रीडम फाइटर स्व.श्री भोपाली के पुत्र श्री सोहन लाल गाँव -परखम जिला -मथुरा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पं.दीन दयाल ट्रस्ट के निदेशक श्री सोनपाल जी , ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जगदीश पाठक जी ,तथा सहायक मंडल अभियंता श्री गिरिजेश यादव व सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री कुंजी लाल के पुत्र श्री दिनेश, स्व.श्री भोपाली के पुत्र श्री सोहन लाल को माला एवं साफा पहना कर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

आगरा रेलवे स्टेशन पर आकर्षक लाइटिंग लगाकर स्टेशन को सजाया गया है | चूंकि हम स्वतंत्र भारत के 75 वें वर्ष में हैं, पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे में भी विभिन्न् गतिविधियां चल रहीं हैं, जैसे बाइक रैलियां, विभिन्नह प्रतियोगिताओं का आयोजन, सोशल मीडिया पर महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यभतिथि पर उनको श्रृद्धांजलि अपर्ण। इन आयोजनों के तहत स्टेशनो को सजाया जा रहा है, आकर्षक लाइटिंग की जा रही है, डिजिटल स्क्रींन्सश लगाई गई है, स्टेशन से जुड़े महापरुषों एवं घटनाओं का उल्लेिख किया जा रहा है। स्टेरशन पर एक सेल्फी प्वां इट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहरवासी अपनी सेल्फील ले के आजादी के अमृत महोत्सएव की स्मृ तियों को अपने साथ संजो रहे है | कार्यक्रम में पं.दीन दयाल ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा मंडल के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments