Tuesday, April 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 14 सितम्बर 2022, बुधवार

आज का पञ्चांग: 14 सितम्बर 2022, बुधवार

श्रीगणेशाय नम:


आज बुधवार को आश्विन बदी चतुर्थी 10:27 तक पश्चात् पंचमी शुरू , चतुर्थी का श्राद्ध ( उदयतिथि अनुसार आज 10:27 से पहले ) , पंचमी का श्राद्ध (10:27 के बाद या कल ), भरणी श्राद्ध , मूल संज्ञक नक्षत्र 06:58 तक , ज्वालामुखी योग 10:26 से , हिन्दी दिवस (भारत) , श्री श्री माधव देव तिथि (असम)व विश्व भाईचारा एवं क्षमादान दिवस ( 13 सितम्बर का भी वर्णन )।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी – 10:27 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- अश्विनी – 06:58 तक
  • पश्चात- भरणी
  • करण- बालव – 10:27
  • पश्चात- कौलल
  • योग- ध्रुव – 06:16 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 06:05
  • सूर्यास्त- 18:28
  • चन्द्रोदय- 21:00
  • चन्द्रराशि- मेष – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:16 से 13:49
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को आश्विन बदी पंचमी 11:02 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , पंचमी का श्राद्ध ( उदयतिथि अनुसार आज 11:02 से पहले ) , षष्ठी का श्राद्ध (11:02 के बाद या कल ), चन्द्र षष्ठी व्रत , यमघण्टयोग 08:05 से अगले दिन सूर्योदय तक , दग्धयोग 11:00 से अगले दिन सूर्योदय तक , ज्वालामुखीयोग 08:05 तक , गुरुश्री अंगददेव जी गुरयाई दिवस (प्राचीनमतानुसार ) , महान संत तुकड़ो जी महाराज पुण्य तिथि ( आश्विन कृष्ण पंचमी ) , लांस नायक करम सिंह (परमवीर चक्र सम्मानित) जयन्ती , श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन्म दिवस , अभियंता / इंजीनियर दिवस भारत (मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जन्म दिवस) , संचायिका ( स्कूल बैंकिंग ) दिवस भारत , अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस व विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments