Friday, May 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़महाविद्या कॉलोनी फ्री होल्ड न होने पर कॉलोनीवासी मतदान बहिष्कार पर अडिग

महाविद्या कॉलोनी फ्री होल्ड न होने पर कॉलोनीवासी मतदान बहिष्कार पर अडिग

मथुरा। महाविद्या कालोनी विकास एवं कल्याण समिति मथुरा के पदाधिकारियों की बैठक सुरेन्द्र सक्सैना की अध्यक्षता में एलआईजी (सी) 78 महाविद्या कॉलोनी, द्वितीय चरण मथुरा पर हुई। बैठक मे रोष व्यक्त किया गया कि मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा सर्वप्रथम निर्मित महाविध्या कॉलोनी मथुरा के प्लाट एवं भवन की लीज भूमि को शासनादेश निर्गत होने के 27 वर्षाें बाद भी मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण व जिलाधिकारी मथुरा के अधीन नजूल विभाग की लटकाओ नीति के कारण फ्री होल्ड नहीं किया गया। इसके विरोध मे आगामी नगर निगम चुनाव मंे कॉलोनी के 4 हजार मतदाता द्वारा मतदान बहिष्कार का कॉलोनीवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजा गया। किन्तु अभी तक फ्री होल्ड नहीं हुआ है। अतः कॉलोनी के मतदाता आगामी नगर निगम चुनाव मे मतदान बहिष्कार पर अडिग हैं।


बैठक में जय नारायण वार्ष्णेय, शिव कुमार गुप्ता,ओम प्रकाश बंसल, सुभाष गुप्ता, राजीव पाठक, डॉ शरद सक्सैना, राधेश्याम बंसल, बृजेश शर्मा, राज कुमार खण्डेलवाल, दिनेश खण्डेलवाल, के सी शर्मा,अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामन्त्री शिव कुमार गुप्ता ने किया। समिति के शिष्टमण्डल ने जिलाधिकारी, मथुरा तधा मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पुनः ज्ञापन दिया और कालोनी को फ्री होल्ड करने की मांग की।


शिष्टमंडल ने कहा कि कॉलोनीवासियों को मतदान बहिष्कार के लिए विवश न किया जाये। शिष्टमंडल मे सुरेन्द्र सक्सेना, शिव कुमार गुप्ता, जय नारायण वार्ष्णेय, राधेश्याम बंसल व राज कुमार खण्डेलवाल सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments