Sunday, April 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर 12 जनवरी को छात्र-छात्राओं को दिये जायेंग...

स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर 12 जनवरी को छात्र-छात्राओं को दिये जायेंग टैबलेट व स्मोर्टफोन

जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 38 कॉलेजों में वितरण कार्यक्रम किया जायेगा, जिसके लिए 20 नोडल अधिकारी नामित

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी है कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत दिनांक 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को दिये जायेंग टैबलेट/स्मोर्टफोन। उक्त कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 38 कॉलेजों में वितरण कार्यक्रम किया जायेगा, जिसके लिए 20 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। वितरण कार्यक्रमों में कुल 3867 छात्र-छात्राओं को दिये जायेंगे टैबलेट/स्मार्टफोन।


जसवंत सिंह भदौरिया लॉ कॉलेज भरतपुर रोड़ मथुरा के 38, श्री सिद्धी विनायक महाविद्यालय गोवर्धन के 64, श्री रामचरन सिंह महाविद्यालय बरसाना के 12, डीपी एजुकेशन इंस्टयूट चौमुहां के 02, श्री रंग लक्ष्मी ए एसएमवली वृन्दावन के 32, श्री सिद्धी विनायक महाविद्यालय गोवर्धन के 06, एसएमएस महाविद्यालय बल्देव के 09, फैज-ए-आम मॉर्डन डिग्री कॉलेज मथुरा के 28, श्री डिगम्बेर सिंह अंगूरी देवी इंस्टयूट ऑफ फार्मेसी सहार के 60, श्री रतीराम महाविद्यालय बरसाना के 56 छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को श्री सिद्धी विनायक महाविद्यालय गोवर्धन में केटैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।


भूदेवी माता महाविद्यालय पैगांव के 56, बीडीएम महाविद्यालय पैगांव के 200, बीडीएम ऑफ फार्मेंसी पैगांव के 81, भूदेवी माता कॉलेज ऑफ फार्मेसी पैगांव के 84 छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को बीडीएम कॉलेज मथुरा में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।


विकलांग मंद बुद्धी कल्याण समिति नौहझील के 269, एदुगुरू इण्डिया प्रा0लि0 राया के 216 के छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को आर्दश इंटर कॉलेज, ग्राउण्ड मांट में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। आरबीएसएस कॉलेज बल्देव के 118, आरबीएस कॉलेज मडोरा के 127 छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को आरबीएस कॉलेज मडौरा में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।


एसएमडी कॉलेज बल्देव के 253 व गुलकंदी लालाराम महाविद्यालय बल्देव के 97 छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को एसएमडी कॉलेज, बल्देव में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। वैद्य शीव चरन लाल स्मृति महाविद्यालय शेरगढ़ के 223, एसकेजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी रानेरा के 11 के छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को वैद्य शिव चरन लाल स्मृमि महाविद्यालय शेरगढ में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। श्री यशपाल सिंह महाविद्यालय नौहझील में 456 छात्र-छात्राओं को दिनांक 12 जनवरी 2023 को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।
एसजीएल गर्ल्स कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड टेक्नोलोजी बल्देव के 125, अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के 194, चौ0 ओमकार सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज बाजना नौहझील के 57 छात्र-छात्राओं को दिनांक 14 जनवरी 2023 को अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज मथुरा में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। हरदयाल टेक्नीकल कैम्पस फरह के 29, ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सहजादपुर पौरी के 56, ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फरह के 112, ईशान कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट फरह के 34, विकलांग मंद बुद्धी कल्याण समिति फरह के 161, आशलर बिजनेस स्कूल फरह के 30, हिन्दुस्तान इंस्टयूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड कम्प्यूटर स्टूडिज फरह के 119 छात्र-छात्राओं को दिनांक 14 जनवरी 2023 को हिन्दुस्तान इंस्टयूट ऑफ मैनेजमेंट फरह में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।


श्रीजी बाबा इंस्टयूट ऑफ प्रोफेशनल कॉलेज मथुरा के 18, पीसीपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी उसफार सौंख के 64, श्रीमती ओमवती देवी कॉलेज ऑफ फार्मेसी कोयल राया के 60, एसजीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी गोवर्धन के 66 तथा बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियर एण्ड टेक्नोलोजी मथुरा के 244 छात्र-छात्राओं को दिनांक 14 जनवरी 2023 को बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज, मथुरा में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments