Sunday, May 5, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 25 जनवरी 2023, बुधवार

आज का पञ्चांग: 25 जनवरी 2023, बुधवार


श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को माघ सुदी चतुर्थी 12:37 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत , तिल / वरद् चतुर्थी (आज भी ), सर्वदोषनाशक रवियोग 20:05 तक , पंचक जारी , विघ्नकारक भद्रा 12:35 तक , वेदारम्भ में अनध्याय , सूर्य की अभिजित निवृत्ति 12:48 पर , स्वयंसिद्ध मुहुर्त , लब्धिविधान व्रत पूर्ण (जैन), श्री गणेश जयन्ती (माघ शुक्ल चतुर्थी) , श्री विमलनाथ जी जन्म – तप कल्याणक (जैन , माघ शुक्ल चतुर्थी ) , भारतीय पर्यटन दिवस , राष्ट्रीय मतदाता दिवस (13वां) , भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद झ्र आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र – एनसीडीआईआर का स्थापना दिवस व हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस ।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी – 12:37 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद – 18:06 तक
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- विष्टि – 12:37 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- परिघ – 18:14 तक
  • पश्चात- शिव
  • सूर्योदय- 07:12
  • सूर्यास्त- 17:54
  • चन्द्रोदय- 09:54
  • चन्द्रराशि- कुम्भ – 14:30 तक
  • पश्चात- मीन
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:33 से 13:53
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को माघ सुदी पंचमी 10:31 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री वसन्त पंचमी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments