Thursday, March 28, 2024
Homeशिक्षा जगतGLA विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

GLA विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

  • दसवें दीक्षांत समारोह में 3136 उपाधियां एवं 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडल प्रदान किए
  • जीएलए के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों से बोले योगी
  • डिग्री पाकर बैठें नहीं बल्कि देष विकास में बनें सहायक


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा (उ.प्र.) के 11वां दीक्षांत समारोह अत्यन्त गरिमा एवं उल्लास के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट के साथ 3136 उपाधियां प्रदान की गईं। इसके अलावा 24 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के अलावा बतौर विशिष्ठ अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी, उच्च षिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आरके गु्रप के चेयरमैन डाॅ. रामकिशोर अग्रवाल एवं कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं प्रेरणास्त्रोत श्री गणेशीलाल अग्रवाल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव एवं डीन एकेडमिक, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अतुल बंसल के साथ विष्वविद्यालय के कोर्ट, एग्जीक्यूटिव काउंसिल एवं एकेडमिक काउंसिल के सदस्य की अगवानी मुख्य सभागार में हुई। तत्पष्चात् कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोशणा की।


समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीक्षांत संबोधन की षुरुआत सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन, सभी षिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए की। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि आकाष एजूकेषनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चैधरी को जीएलए विष्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि प्रदान की गई। इससे पूर्व विष्वविद्यालय के कुलसचिव अषोक कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि और विषिश्ट अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।


कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता द्वारा विष्वविद्यालय की प्रगति के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीएलए विष्वविद्यालय ने पिछले वर्शों कई उपलब्धियां हासिल की हैं। विष्वविद्यालय को मिली यह उपलब्धियां भी छात्रों को बेहतर षिक्षकों द्वारा दी जा रही प्रदत्त षिक्षा का प्रमाण है। विष्वविद्यालय जिस प्रकार हमेषां छात्रों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलता है, ठीक उसी प्रकार असहायों की मदद के लिए आगे रहता है। पिछले 10 वर्शों में एक से बढ़कर एक कंपनी ने जीएलए के छात्रों को रोजगार प्रदान किया है, लेकिन यह तभी संभव हो पाया है जब विष्वविद्यालय के षिक्षकों ने रोजगार पाने के लायक छात्रों को तैयार किया। इसके अलावा टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम ने कंपनियों में जाकर संपर्क साधा। आगे भी विष्वविद्यालय अपने छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने की तैयारी में जुटा हुआ है। पहली बार में ही विष्वविद्यालय ने नैक में एक ग्रेड प्राप्त किया था और अब दूसरी बार मंे नैक से सर्वोच्च 3.46 स्कोर के साथ नैक से ए प्लस ग्रेड हासिल किया है। तत्पष्चात् जीएलए के पूर्व छात्र स्पेषल सेके्रटरी एवं डायरेक्ट फिषरीज प्रषांत षर्मा को सीएम योगी आदित्य नाथ ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. आषीश षर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। जीएलए के चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफीसर ने गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। मुख्य वित अधिकारी विवेक अग्रवाल ने उच्च षिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। कुलसचिव अषोक कुमार सिंह ने प्रतिकुलाधिपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान को स्मृति चिन्ह् भंेट किया। तत्पष्चात् कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह के सम्पन्न होने की उद्घोशणा की गयी एवं षैक्षिक षोभायात्रा के प्रस्थान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



छात्रों की उपाधियों पर एक नजर
जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2022 में पीएचडी के 47, बीएससी आॅनर्स बायोटेक के 42, बीएससी आॅनर्स कैमिस्ट्री के 27, बीएससी आॅनर्स फिजिक्स के 16, बीए आॅनर्स इकाॅनोमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए आॅनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकाॅम आॅनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 18, बीकाॅम आॅनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62, इलेक्ट्राॅनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेषन इंजी. 103, कम्प्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, बीटेक सीएस सीएसएफ 59, बीटेक सीएस आइओटी 26, बीसीए 152, बीफार्म 86, बीएड 43, एमएससी बायोटेक 10, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलाॅजी 5, एमएससी कैमिस्ट्री 8, एमएससी फिजिक्स 5, एमएससी मैथमेटिक्स 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेषन 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 4, एमटेक सीएस 8, एमटेक ईई 3, एमटेक ईसी 9, एमटेक एमई प्रोडक्षन 8, एमटेक एमई डिजाईन 3, एमबीए 308, एमबीए कंस्ट्रक्षन 10, एमबीए एफएमबी 33, एमबीए एलएससीएम 19, एमसीए 68, एमफार्म फार्माकोलाॅजी 15, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एक्जक्यूटि एलएलएम कंस्ट्रक्षन लाॅ 9, एक्जीक्यूटिव एलएलएम सीडीपीएल 6, एलएलएम बीएफआइएल 2, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 6, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 36, डिप्लोमा सीएस के 60, डिप्लोमा ईई 109, डिप्लोमा ईसी के 8, डिप्लोमा एमई के 172 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 52 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं 24 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

यह रहे उपस्थित
विधायक श्रीकांत षर्मा, पूरन प्रकाष, मेघष्याम सिंह, राजेष चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष किषन चैधरी, एमएलसी ठा. ओमप्रकाष सिंह, रविकांत गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महापौर मुकेष आर्य बंधु, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु षर्मा, ष्याम सिंह अहेरिया, प्रदीप गोस्वामी, चिंताहरण चतुर्वेदी, चेतन्य स्वरूप पाराषर, भुवन भूशण कमल, जनार्दन षर्मा, कमल किषोर वाश्र्णेय, मुकेष खंडेलवाल सहित स्वीटी सुपारी के एमडी सुनील अग्रवाल, भारत विकास परिशद के संस्थापक अध्यक्ष अवधेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, कोशाध्यक्ष प्रणव गोस्वामी, अंषु अग्रवाल, विष्वनाथ, अनिरूद्ध अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।  


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments