Friday, September 13, 2024
Homeशिक्षा जगतशैक्षणिक भ्रमण: संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने हासिल कीं उड़ान संबंधी जानकारियां

शैक्षणिक भ्रमण: संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने हासिल कीं उड़ान संबंधी जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और एअरोस्पेस विभाग के विद्यार्थियों के दल ने दिल्ली स्थित एअर फोर्स के पालम संग्राहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने हवाई जहाज और उनके फिक्स विंग्स और रोटरी विंग्स के अलावा उड़ान संबंधी जानकारियां हासिल कीं।

विद्यार्थियों के इस दल में आठ विद्यार्थी एअरोस्पेस विभाग के तथा 86 विद्यार्थी इंजीनियरिंग विभाग के थे। विद्यार्थियों के इस दल के साथ शामिल संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग की फैकल्टी सगारिका गोस्वामी ने बताया कि पालम संग्रहालय के नितिन गोस्वामी एवं अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों को वायु सेना के विभिन्न एअरक्राफ्ट का अवलोकन कराते हुए उनके बारे में विस्तार से जानकारियां दीं। साथ ही एअरक्राफ्टों के अन्य उपकरणों के बारे में बताया। विद्यार्थियों के सवालों का उत्तर देते हुए वायुसेना संग्रहालय के कर्मचारियों ने उड़ान संबंधी बातें भी साझा कीं।

शैक्षणिक भ्रमण को गए इस दल के साथ संस्कृति विवि के डा. सुरेंद्र, अंकित झा तथा अमनदीप भी शामिल थे। भ्रमण करने के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रत्यक्ष रूप से विमानों को देखने और उनके उपकरणों के कार्य करने के तरीके को जानने में सफलता हासिल हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments