Saturday, May 4, 2024
Homeशिक्षा जगतपारितोषिक वितरण के साथ जीएल बजाज में तूनव फेस्ट का समापन

पारितोषिक वितरण के साथ जीएल बजाज में तूनव फेस्ट का समापन

विवेक वर्मा की सुर लहरियों व ट्रापेक्स डीजे पर देर रात तक झूमे छात्र-छात्राएं

मथुरा। रविवार देर शाम पारितोषिक वितरण के साथ जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा के वार्षिक तूनव फेस्ट-2023 का शानदार तरीके से समापन हुआ। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने विजेता, उप-विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी तथा नकद पारितोषिक प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई की। समापन अवसर पर हिन्दुस्तानी संगीत में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले युवा गायक विवेक वर्मा की सुर लहरियों व ट्रापेक्स डीजे पर देर रात तक छात्र-छात्राएं झूमते नजर आए। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए ब्रज मण्डल को गौरवान्वित करने का आह्वान किया।

जीएल बजाज की मेजबानी में तीन दिन तक चली कल्चरल और खेल स्पर्धाओं में विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा व कौशल की शानदार बानगी पेश की। खेल स्पर्धाओं में जीएलए विश्वविद्यालय ने जहां धाक जमाई वहीं कल्चरल प्रतियोगिताओं में मेजबान जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राएं सिरमौर रहे। जीएलए ने बीएसए कॉलेज को हराकर जहां क्रिकेट का खिताब जीता वहीं कबड्डी में संस्कृति यूनिवर्सिटी ने जीएलए को पराजित कर खिताबी जश्न मनाया।

कविता पाठ में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की डिम्पल गौतम प्रथम तथा जीएल बजाज की कृतिका चौधरी व भूमिका शर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट में जीएल बजाज की कृतिका, दक्ष धनगर तथा गौरी अग्रवाल का जलवा रहा। इसी तरह मैनेजमेंट क्विज में मेजबान जीएल बजाज के कार्तिकेय यादव व ओमप्रकाश शर्मा ने बाजी मारी। नित्या कुमारी और प्रिंसी ने एडीएस विला एवं श्रेष्ठ विश्लेषक स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।

छात्रों की 100 मीटर दौड़ बीडीएम महाविद्यालय के नरेश शर्मा, 200 मीटर दौड़ जीएलए के दीपक कुमार तथा 400 मीटर दौड़ जीएल बजाज के मंटू यादव ने जीती। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ जीएल बजाज की इशिता अग्रवाल ने जीती वहीं 200 और 400 मीटर दौड़ के खिताब जीएलए की सोनिया उपाध्याय के नाम रहे। टेबल टेनिस का खिताब के.डी. मेडिकल कॉलेज के हरमान सिंह तथा जीएलए की अंजली विश्वकर्मा के नाम रहे। चेस में जीएल बजाज के शिवा गौतम की जय-जय हुई। जीएल बजाज के विशाल चौधरी कोडिंग तथा देव राय लॉन गेमिंग में विजेता रहे। सांस्कृतिक स्पर्धाओं में जीएल बजाज की ओशीन पंड्या एकल नृत्य, इशिता सिंह युगल नृत्य, निष्कर्ष सक्सेना युगल गायन तथा शुभम मनी त्रिपाठी स्किट प्ले में प्रथम स्थान पर रहे। वार एण्ड बैंड में हिन्दुस्तान कॉलेज पहले स्थान पर रहा।

संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने सभी विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी। तीन दिन तक चले तूनव फेस्ट के प्रायोजक डेकाथलान, रॉयल इनफील्ड, कैफे ब्लू तथा एसएमबी रहे। समापन अवसर का मुख्य आकर्षण गायक विवेक वर्मा और ट्रापेक्स डीजे रहा। ट्रापेक्स भारत में डिस्क जॉकी और प्लेटिनम संगीत निर्माता है। ट्रापेक्स पहला स्वतंत्र डीजे और संगीत निर्माता है जिसे न्यूयॉर्क बिलबोर्ड्स टाइम स्क्वायर में प्रदर्शित किया गया है। विवेक वर्मा भारतीय गायक, संगीतकार और गीतकार हैं। इन्होंने 23 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों जैसे किक, सनम तेरी कसम आदि में अपना संगीत दिया है। खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं समन्वयक डॉ. नक्षत्रेश कौशिक तथा मोहम्मद मोहसिन की देखरेख में हुईं।

समापन अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों तथा प्राध्यापकों डॉ. तनुश्री गुप्ता, निधी गौतम, शिव शंकर, डॉ. शिखा गोविल, डॉ. स्नेहलता गौतम, आशीष अग्रवाल, विपुल कदम, विशाल सक्सेना, तानिया बेरा, लोकेश शर्मा, याचना शर्मा, स्तुति गौतम, अंकित गोयल, दुष्यंत चौहान, जयकेशव मिश्रा, धीरज धाकड़, सुरजीत सिंह, आशीष प्रताप सिंह, आशुतोष, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव सिंह आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आभार डॉ. नक्षत्रेश कौशिक ने माना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments