Tuesday, April 23, 2024
HomeUncategorizedशैक्षिक भ्रमण के लिए मथुरा के सत्र न्यायालय परिसर पहुंचा संस्कृति विवि...

शैक्षिक भ्रमण के लिए मथुरा के सत्र न्यायालय परिसर पहुंचा संस्कृति विवि के स्कूल आफ ला के विद्यार्थियों का दल

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज के विधि छात्रों ने मथुरा जिला एवं सत्र न्यायालय, कुटुंब न्यायालय एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अदालतों में अपनाई जाने वाली व्यवहारिक प्रक्रिया को जाना अदालती कार्रवाई को भी देखा।
विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सचिन कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर अलंकार उपाध्याय, असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री प्रज्ञा सिंह के मार्गदर्शन में यह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस भ्रमण में भारतीय छात्रों के साथ-साथ विदेशी मूल के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक न्यायालय की कार्यवाहीयों को समझने का प्रयास किया I इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय मथुरा के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के प्रधान पीठासीन अधिकारी नवनीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए न्यायालयों में संचालित होने वाली विभिन्न विधिक कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने विधि छात्रों के विभिन्न विधिक प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनका समुचित मार्गदर्शन भी कियाI विधि छात्र इस न्यायालय भ्रमण से विधि के व्यवहारिक ज्ञान और समाज निर्माण में विधि के योगदान से अवगत हुए I
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता एवं कुलपति एमबी चिट्टी तथा विशेष कार्याधिकारी डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने इस न्यायालय भ्रमण की सराहना करते हुए विधि के छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में इस प्रकार के अन्य न्यायालय भ्रमण को किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments