Wednesday, May 8, 2024
Homeसोशलप्रतिभाओं की कमी नहीं, केवल अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत: भाटिया

प्रतिभाओं की कमी नहीं, केवल अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत: भाटिया

क्रेज अकादमी के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीतकर फहराया परचम, स्वागत

मथुरा। फिरोजाबाद के जनता इंटर कॉलेज में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्रेज ताइक्वांडो अकडमी के खिलाड़ियों ने 10 मैडल जीते तो दो ट्रॉफी जीतकर परचम लहरा दिया। इन खिलाड़ियों के मथुरा पहुंचने पर बिड़ला मंदिर पर भाजपा पार्षद और पुलिस अफसरों ने स्वागत करके आशीर्वाद दिया।
शनिवार की शाम हुए कार्यक्रम में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद राकेश भाटिया ने कहा कि केवल बच्चों को प्लेटफार्म मिलना चाहिए, यह प्लेटफार्म क्रेज ताइक्वांडो अकादमी के अध्यक्ष और कोच कुशल जोशी ने देकर इनकी प्रतिभाएं निखारी हैं। यही प्रतिभाएं आगे जाकर देश का नाम भी विदेशी धरती पर ऊंचा करेंगी। इससे पहले स्वागत समारोह में भाजपा पार्षद, थाना गोविंदनगर के एसएचओ ललित भाटी, बिड़ला मंदिर चौकी प्रभारी नीरज भाटी, समाजसेवी सईद का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी विजयी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करके शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ी चेष्टा सोनी, शकील खान, समर्थ ने स्वर्ण पदक, राहुल कौशिक, किशोरी, सक्षम, विश्वरा ने रजत पदक और उन्नति, हार्दिक, तनु ने कांस्य पदक जीता। बेस्ट प्लेयर बॉयज शकील खान और बेस्ट प्लेयर गर्ल्स चेष्टा सोनी रहे। टीम कोच कौशल जोशी और टीम मैनेजर उत्कर्ष रहे। इस मौके पर भाजपा नेता घनश्याम गौतम, भाजपा नेता चंद्रभान शर्मा, दिनेश,साहिल, सुनील वर्मा, सिम्मी बेगम मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments