Sunday, May 19, 2024
Homeशिक्षा जगतदिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद...

दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन वी डी पी राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा में किया गया

दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन वी डी पी राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा में किया गया ,जिसमें जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के दिव्यांग छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अवधेश कुमार प्रथम ,राहुल द्वितीय, व आदर्श परिहार द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम ,रमन कुमार द्वितीय ,व अवधेश कुमार द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में दिव्या प्रथम ,रुचि धनगर द्वितीय व गौरी वर्मा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
थ्रोबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में गौरी वर्मा द्वारा प्रथम राखी द्वितीय व पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थ्रोबॉल बालक वर्ग में अवधेश कुमार प्रथम नितिन कुमार सागर द्वितीय व राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉल थ्रो स्पेशल कैटिगरी मैं अभिषेक कुमार प्रथम, रूपक कौशिक द्वितीय, व अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ट्राईसाईकिल दौड़ में संदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में करिश्मा प्रथम नेहा द्वितीय व नितिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में शिवांश भदोरिया ने प्रथम अवधेश कुमार ने द्वितीय व मुस्कान गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में साधु लाल भार्गव की छात्रा कुमकुम ने एक पैर पर नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। किशोरी रमन कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा दिया कुमारी ने नृत्य में बहुत ही मकनमोहक प्रस्तुती दी। नृत्य प्रतियोगिता में कुमकुम प्रथम, नेहा द्वितीय व मुस्कान व दिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मथुरा वृंदावन मेयर श्री विनोद अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया , उनके द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपको ईश्वर ने विशेष कार्य हेतु भेजा है, दिव्यांगता जीवन मे किसी कार्य हेतु बाधा नहीं बननी चाहिए आपके हौसले से ही सभी बाधा दूर हो सकती है। सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष कार्यक्रम संचलित किये जा रहे हैं जिससे दिव्यांग छात्र जीवन मे सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र द्वारा छात्रों को शाशन द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी व उनको योजनाओ के लाभ के बारे में बताया गया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती कविता सक्सेना नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। श्री सत्यदेव प्रधानाचार्य द्वारा सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। खेल प्रतियोगिता में श्री सर्वेश सोलंकी, श्री अमित गौतम, श्री राकेश साहू ,श्री रबी प्रकाश , श्री बलभद्र, श्री राहुल शर्मा द्वारा रेफरी की भूमिका निभाई गयी, श्रीमती बी एन मिडिल, श्रीमती बरखा सारस्वत द्वारा निबंध व गायन व नृत्य प्रतियोगिता में मूल्यांकन किया गया।
स्पेशल एडुकेटर श्री आशीष मिश्रा, श्रीमती आराधना व श्री ललित मिश्रा द्वारा छात्रों को प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments