मथुरा। ग्राम पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव मथुरा में होने जा रहे हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है । कार्यक्रम के मुताबिक 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन होगा और 3 जुलाई को मतदान और उसके बाद मतगणना की जाएगी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मथुरा सहित प्रदेशभर में 26 जून को नामांकन किया जाएगा। मतदान 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना की जाएगी। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव मई में हुए थे, तभी से जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव का इंतजार हो रहा था। प्रदेश सरकार ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है, वहीं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव जुलाई में कराए जाने की संभावना है।
मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर बसपा का दावा
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव काफी अहम हैं। राजनेताओं और आम जन की नजर इस चुनाव के परिणाम पर टिकी है। लोग तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कह रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि इस चुनाव के परिणाम से ही आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा का पता चल जाएगा कि किस राजनीतिक दल ने पिछले पांच सालों में लोगों के बीच जमीन बनाई है।
मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सार्वजनिक तौर पर विधायक एवं प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री श्यामसुन्दर शर्मा ने दावा किया है कि इस बार बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होगी। वहीं भाजपा भी अन्दर खाने वार्ड सदस्यों में साम, दाम और सत्ता की हनक से अपने पक्ष में लेने के हर संभव प्रयास में जुटी है।
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से चले मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। दक्षिण भारत को पूरी तरह से तर-बतर करने के बाद अचानक से दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्पीड में कमी आई है, जिसके बाद उत्तर भारत के लोगों को अब मानसून की बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मानसून की रफ्तार में कमी पछुआ हवाओं के कारण हुई है। इस वजह से जो मानसून वक्त से पहले नॉर्थ पहुंचने वाला था, वो अब थोड़ा लेट पहुंचेगा, हालांकि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रीमानसून बारिश जारी रहेगी।
तेज हवा और धूल भरी आंधी
आज दिल्ली में तेज हवा और धूल भरी आंधी भी आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा और पंजाब में भी आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है तो वहीं मुंबई में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। आज भी मौसम विभाग ने हाई टाइड की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड- हिमाचल और केरल में Orange Alert
उत्तराखंड- हिमाचल और केरल में Orange Alert जारी मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं उत्तराखंड- हिमाचल और केरल में Orange Alert जारी किया गया है।
मथुरा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की बहुप्रतीक्षित मांग “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ” लंबे समय से चली रही है। इस मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इस मांग को केन्द्र सरकार के समक्ष रखेगी। अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम का राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच परिवार ने स्वागत किया है।
राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अधिवक्ता डॉ. मदनमोहन पाण्डेय ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सम्पूर्ण भारत मे लागू हो इसके लिए मंच द्वारा वृहद हस्ताक्षर अभियान एवम समस्त प्रदेशों में ज्ञापन और गत 27 मई को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से मांग की गई और आज उसी का सुखद परिणाम है कि बार काउंसिल द्वारा कमेटी का गठन किया गया यह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की ओर पहला कदम है जिसके लिए राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की 15 प्रदेशों की समस्त कार्यकारणी बार काउंसिल के धन्यवाद करती है।
श्रीपाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच के गठन से लेकर आज तक मंच हमेशा अधिवक्ता हितों की लड़ाई लडता आ रहा है और ऐसे ही अधिवक्ता हितों के लिये कार्य करता रहेगा क्योंकि मंच का मुख्य उद्देश्य “अधिवक्ता हित सर्वोपरि”है ।
बार काउंसिल के कमेटी गठन पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्र ,अनुशासन समिति अध्यक्ष अनूपम मिश्रा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. संजय दीक्षित ,संस्थापक सदस्य भवानीशंकर बाजपेयी ,संस्थापक सदस्य अजीतकान्त मिश्रा ,युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु मिश्रा ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष धवेन्द्र यादव ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आशा गुप्ता ,राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र मालवीय ,उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरे राम पांण्डेय ,राष्ट्रीय महामंत्री मंजर हुसैन काजमी ,राष्ट्रीय सचिव रामगोपाल गुप्ता ,राष्ट्रीय महामंत्री स्वातीशंकर एवं मंच के सम्मस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी ज़ाहिर की है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति के अंदर एंटीबॉडी 6 महीने से लेकर 1 साल तक बनी रहती है और अगर वह इस दौरान वैक्सीन ले लेता है तो और भी सेफ हो जाता है। ये जानकारी सोमवार को पब्लिश हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में सामने आई है। ये स्टडी रॉकफेलर यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क में वेइल कॉर्नेल मेडिसिन की एक टीम के नेतृत्व में की गई है। इस स्टडी से पता चला है कि कोरोना से रिकवर होने वाले व्यक्ति अगर वैक्सीन लगवा लेते हैं तो उनका इम्यून सिस्टम और भी मजबूत हो जाता है।
आपको बता दें कि इस स्टडी में 63 लोगों पर टेस्टिंग की गई। ये सभी कोरोना से रिकवर हुए थे। इनमें किसी को 1.3 महीने तो किसी को 6 महीने तो किसी को संक्रमण को मात दिए एक साल हो चुका था। इन लोगों में से 41 फीसदी यानि कि 26 लोगों को फाइजर-बायोनटेक या फिर मॉडर्ना की वैक्सीन दी गई। बाद में नतीजा सामने आया तो पता चला कि जिन लोगों को वैक्सीन दी गई, उनके अंदर एंटीबॉडी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने कोरोना के घातक वैरिएंट को भी मात दे दी।
वैक्सीन लेने वाले लोगों पर कोरोना संक्रमण का दोबारा खतरा बहुत कम दिखा। नेचुरल इंफेक्शन के साथ इम्यून रेस्पोंस अविश्वसनीय रूप से 12 महीने तक चलता है। वहीं टीकाकरण के बाद प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया काफी मजबूत हो जाती है। स्टडी में कहा गया कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उनके अंदर Sars-Cov-2 के रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) के प्रति एंटीबॉडी रिएक्टिविटी, गतिविधि को निष्क्रिय करना और आरबीडी-स्पेसिफिक मेमोरी बी सेल्स की संख्या 6 से 12 महीनों तक स्थिर रहती है।
मथुरा। जनपद में मई की आखिर से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कोरोना जांच बरकरार उसी गति से जारी है। मंगलवार को जनपदभर में पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में जिले में 117 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अभी तक जिले में कुल 20204 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें से 19738 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 349 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गवां दी है।
कोरोना संक्रमण नियंत्रण होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग महामारी को लेकर अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम भी सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़कांव और फॉगिंग का कार्य जगह-जगह निरंतर जारी है। वहीं लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह होते नजर आ रहे हैं। जबकि जिलाा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को लेकर सजग कर रहा है।
आज मंगलवार को ज्येष्ठ सुदी पंचमी 22:58 तक पश्चात् षष्ठी शुरू , सूर्य की मिथुन संक्रान्ति 06:01पर ( विशेष पुण्यकाल 06:01 से दोपहर 12:25 तक , गो – अन्न – वस्त्र दान मन्दाकिनी स्नान ) , राजस संक्रान्ति ( उड़ीसा ) , श्रुति पंचमी ( जैन ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 21:42 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:42 से , श्री महादेव विवाहोत्सव (उ.) , श्री सांई टेऊँराम पुण्य दिवस ( कन्फर्म नहीं ) , श्री अन्ना हज़ारे जन्म दिवस , आसियान डेंगू दिवस (कन्फर्म नहीं ) , विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- शुक्लपक्ष
तिथि- पंचमी-22:58 तक
पश्चात- षष्ठी
नक्षत्र- आश्लेषा-21:42 तक
पश्चात- मघा
करण- बव.-10:51 तक
पश्चात- बालव
योग- व्याघात-08:59 तक
पश्चात- हर्शण
सूर्योदय- 05:22
सूर्यास्त- 19:20
चन्द्रोदय- 09:26
चन्द्रराशि- कर्क-21:42 तक
पश्चात- सिंह
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11:53 से 12:49
राहुकाल- 15:50 से 17:35
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- उत्तर
कल बुधवार को ज्येष्ठ सुदी षष्ठी 22:47 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सकन्द षष्ठी व्रत , विन्ध्यवासिनी षष्ठी पूजन , अरण्य षष्ठी / आरोग्य षष्ठी / जामित्रि षष्ठी (बंगाल ) , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:15 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:15 तक , कुमारयोग , राजयोग , सौर मिथुन (आषाढ़) मासारम्भ , बुध (वक्री ) रोहिणी नक्षत्र में 22:33 पर , गुरू श्री अर्जुनदेव पुण्य दिवस (नानकशाही ), श्री मिथुन चक्रवर्ती जन्म दिवस , श्री सी एस वेंकटाचारी स्मृति दिवस , आचार्य श्री प्रफुल्ल चंद्र राय स्मृति दिवस , सिंध सम्राट राजा दाहिर सिंह का बलिदान दिवस , विश्व सागर कछुआ दिवस, अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस ( कन्फर्म नहीं )।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए सही नहीं है।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। अपने कार्यालय से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन बेहतर रहेगा । पारिवारिक माहौल सही रहेगा । सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी । शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन कम ही होगा। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी । चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेंगे। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपना कीमती वक्त बर्बाद नहीं करना है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। पिता का आशीर्वाद अवश्य लें सब सही रहेगा और हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा लेकिन कामयाबी नहीं मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। सामाजिक दायरा बढ़ाने में समर्थ होंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। घर के किसी भी सदस्य से मधुर व्यवहार करें । आपको सभी से मधुर बातचीत करने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा न उठा पाएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में लापरवाही न करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है।
आगरा। निबोहरा के गांव धरियाई में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आर्मी को पुराने अनुभव से इस बार काफी मदद मिली। इससे इतने कम समय में ही आपरेशन को पूरा कर लिया गया। पहली बार ऐसा हुआ कि इतने गहरे गड्ढे से बच्चे को रस्सी के सहारे ही बिना नया गड्ढा बनाए बाहर निकालने में सफलता मिल गई।
निबोहरा के गांव धरियाई निवासी छोटेलाल का बेटा शिवा सुबह आठ बजे अपने घर के बाहर खेलते समय बोरवेल में गिर गया। जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। जिला प्रशासन को जानकारी मिली तो तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आर्मी को इसकी सूचना दी गई। जब तक एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें वहां पहुंचती जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर लीं। गड्ढे के पास ऑक्सीजन सिलेंडर, पाइप लाइन, एम्बुलेंस के साथ ही डाक्टरों की टीम भी पहुंचा दी गई।
बच्चे ने दिखाया साहस, रस्सी में फंसाया हाथ
पहले बच्चे को निकालने के लिए कांटा डाला गया जिससे उसका कपड़ा फंसाकर बाहर निकाला जाए। लेकिन दो प्रयास के बाद भी कांटा नहीं फंसा तो रस्सी में फंदा बनाकर बोरवेल में डाला गया। बच्चे ने भी इस दौरान कमाल का साहस दिखाया। अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद बच्चे ने फंदे में अपना हाथ फंसा लिया और उसे खींचकर बाहर निकाल लिया गया।
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में लगातर धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में 339 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 74 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। यूपी में वर्तमान में 8111 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
मथुरा। मथुरा में एक बार फिर गरीबों के निवाले की कालाबाजारी करने वाला सिंडीकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एफसीआई गोदाम से लेकर राशन डीलर तक राशन के इस बड़े घपले में संलिप्तता सामने आई है। खाद्य आपूर्ति विभाग इस मामले में जांच के नाम पर दवाने के प्रयास में लगा है।
कोरोना काल में जहां केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों तक राशन सामग्री पहुंचाने की योजना लाई है। इस बीच मथुरा जनपद में राशन सामग्री में एफसीआई गोदाम से हो रहा घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल मथुरा के मंडी स्थित एफसीआई गोदाम से राशन की दुकान के लिए गेहूं, चावल, चना आदि सरकार से प्राप्त अनाज की आपूर्ति की की जाती है। गत दिनों गोदाम से राशन डीलर को दी जाने वाली राशन सामग्री की आपूर्ति और रिकॉर्ड में अंकित राशन सामग्री में बड़ा अन्दर पाया गया। यानि गोदाम से निकलने वाले माल की पर्ची पर अलग संख्या दर्ज की गई थी जबकि राशन डीलर के यहां पहुंचे माल की मात्रा में पर्ची के सापेक्ष करीब 100 बोरे से अधिक गेहूं और चालक की हेरा-फेरी देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए।
इस मामले में राशन डीलर का कहना है कि वह मौके पर मौजूद नहीं था और उसके पीछे से यह गलती हुई है। घपला सामने आने पर राशन डीलर ने इस गलती के लिए माफी नामा भी विभाग दे दिया है।
वहीं एफसीआई के एमआई प्रदीप कुमार का कहना है कि एफसीआई गोदाम से ठेकेदार को दिए जा रहे राशन के साथ स्लिप दी जाती है। स्लिप पर लिखे राशन की बोरी से ज्यादा राशन दिए जाने का मामला मेरे संज्ञान में है। जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह का कहना है कि एफसीआई गोदाम में राशन डीलर को स्लिप से अधिक राशन दिए जाने का मामला संज्ञान में है। एडीएम वित्त ने इस मामले की जांच विभाग के ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर सिंह को सौंपी गई है। वह जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देंगे।