नरेन्द्र सिंघल कोसीकलां। रविवार देर रात बठैन गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर परचून की बन्द दुकान में लाखों की नकदी और सामान चोरी हो गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुकान स्वामी भगवत प्रसाद को उस वक्त हुई जब वह सुबह घर से दुकान खोलने के लिए आया था। दुकान खोलने के बाद जैसे ही दुकान के अंदर प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गए। दुकान का गल्ला रुपयों से खाली था। सामान बिखरा हुआ था। ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दुकान में लगे एक रोशनदान से भी यह प्रतीत हो रहा है कि चोर रोशन में लगी सलाखों को तोड़कर दुकान के अन्दर दाखिल हुआ होगा।
अज्ञात चोर ने पुलिस चौकी से पास ही बन्द दुकान से घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दी है। सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर दुकान में रखी तिजोरी में रखे लाखो रुपयों को एक बैग में रखता हुआ साफ दिखाई दिया। जिसमें अज्ञात चोर की फ़ोटो भी साफ नजर आई। सूचना मिलने पर बठैन गेट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। ओर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
दुकान में पहले लग चुकी है आग
जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व में इसी दुकान में कई बार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद हुए मुकदमे के बाद पुलिस अभी तक घटनाओं का खुलासा नही कर सकी है। पिछले वर्ष दीपावली के दूसरे दिन भी इसी दुकान में भीषण आग लग जाने से दुकान में रखा लाखो रुपयों का सामान राख हो गया।
बंद दुकानों को बनाया जा रहा निशाना
पीड़ित दुकान स्वामी भगवत प्रसाद ने बताया कि आसपास के रहने वाले असामाजिक लोगो के द्वारा बन्द दुकान में घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। लेकिन पुलिस घटनाओं के बाद भी खाली हाथ है। बीती रात्रि हुई घटना में अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।अब देखना ये होगा कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है। घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात चोर पुलिस की पकड़ में आता है या पुलिस पहले की घटनाओं की तरह खाली हाथ रह जाती है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन से सोमवार से और अधिक छूट दी जा रही है। पिछले करीब डेढ़ महीने से चल रहे लॉकडाउन के बाद अब चरणबद्ध तरीके से दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले किए गए अनलॉक-1 में फैक्ट्री और निर्माण कार्य को अनुमति दी गई थी, अनलॉक-2 में मेट्रो चलाने की अनुमति दी गई थी और आज प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक-3 में कई तरह की छूट का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हो चुके हैं और स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है। अब हमें दो चीजों की चिंता है. पहली तो यह कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाया जाए और दूसरी यह कि संभावित तीसरी लहर के लिए क्या तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए कमाने के साधनों पर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब लोगों की सुविधा के लिए धीरे-धीरे चीजों को खोला जा रहा है।
कल से इन्हें मिलेगी छूट-
दिल्ली में छूट के साथ लॉकडाउन जारी, मेट्रो फिर चलेगी, मॉल-मार्केट शर्तों के साथ खुलेंगे।
होटल-रेस्टोरेंट खुल जाएंगे।
बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी।
सरकार दफ्तर पिछले हफ्ते की तरह ही खुलेंगे।
यानी ग्रुप ए के कर्मचारी 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ दफ्तर आ सकते हैं।
अन्य कर्मचारियों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ आना होगा।
पुलिस विभाग और अस्पताल जैसी जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को 100 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी।
निजी दफ्तर में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कर्मचारी काम कर सकते हैं।
नए दिशानिर्देशों के तहत ये नियम लागू रहेंगे-
सोमवार सुबह पांच बजे के बाद से नए नियम लागू होंगे।
सारे स्कूल, कोचिंग, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी।
सामाजिक, राजनीतिक या अन्य किसी भी तरह के काम के लिए लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।
स्विमिंग पूल, स्टेडियम, सिनेमा, थियेटर बंद रहेंगे।
एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।
देहरादून। कांग्रेस की कद्दावर नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता और उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता (लीडर ऑफ अपोजिशन), इंदिरा हृदयेश का दिल्ली के उत्तराखंड सदन में निधन हो गया।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया, “वह यहां एक बैठक के लिए आई थी और दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया,” कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि वह शनिवार को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुई थीं।
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं।
कांगे्रस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर पार्टी की वरिष्ठ नेताा इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गोवर्धन। राधाकुंड से कुंजेरा गांव को जाने वाले मार्ग में के निर्माण में मानकों की अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर गांववासियों के विरोध के चलते ठेकेदार निर्माण कार्य रोक दिया और रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से सड़क निर्माण की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने और सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ कराने की मांग की है।
राधाकुंड से कुंजेरा जाने वाला सड़क मार्ग की लंबाई करीब 4 किमी है। करीब 10 साल से सड़क मार्ग की जर्जर स्थित बनी हुई है। जैसे-तैसे सड़क निर्माण कार्य कराने को करीब 24 लाख रुपये की धनराशि से सामान्य मरम्मत नवीनीकरण का कार्य करना सुनिश्चित हुआ। विधायक कारिंदा सिंह ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया लेकिन ठेकेदार अनिल कुमार द्वारा सड़क मार्ग में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। सड़क बनने से पहले ही उखड़ कर गिट्टियां सड़क पर बिखर रही हैं। जिसको लेकर कुंजेरा के ग्राम प्रधान देवी सिंह, पूर्व प्रधान काली चरन, मोहन सिंह नेता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क मार्ग में घटिया सामग्री लगाने और दो दिन बाद सड़क उखाड़ जाने पर काम रुकवाकर विरोध प्रदर्शन किया।
लाखों की लागत से बनने के साथ ही उखड़ने लगी सड़क
मोहन सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग में घटिया सामिग्री लगाने सड़क दो दिन बाद ही उखड़ गए जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है। काम रुकवा दिया है और विधायक कारिंदा सिंह इस मामले से अवगत करा दिया है वहीं ठेकेदार अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने मजदूरों की लापहरवाही बताते हुए उखड़ी सड़क को पुन: सड़क निर्माण कार्य कराने का भरोसा दिया है।
मथुरा। शहर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। शनिवार देर शाम माल गोदाम रोड पर एक ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया और उससे हजारों की लूट करने के बाद जंगल में फेंक गए। पुलिस ने ई रिक्शा चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया है। ई रिक् शा चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
शहर के नए बस स्टेंड के सामने माल गोदाम रोड पर शनिवार देर शाम एक रिक्शा चालक जा रहा था। तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। उसके पास रखे आठ हजार रुपए लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसे जंगल में फेंक दिया। राहगीरोें ने ई रिक्शा चालक को जंगल में अचेतावस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के उपचार के बाद होश आने पर रिक्शा चालक ने अपना नाम मुकेश निवासी सुभाष नगर कोतवाली क्षेत्र बताया है।
कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि ई रिक्शा चालक के साथ हुई घटना का पता लगाया जा रहा है। चालक से बदमाशों की हुलिया और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या-4 के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। पानी की बूंद-बूंद के लिए हाहाकार मचा है। रविवार को भरतपुर क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे और युवा सड़कों पर उतर आए। पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने खाली बर्तनो के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और समस्या के समाधान की मांग की है।
शहर में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर सजग नियो न्यूज की टीम रविवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 4 में जन समस्याओं की पड़ताल करने पहुंची। तो वहां लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। हर कोई खाली बर्तन लेकर पानी के लिए भटकता नजर आ रहा था। कुछ ही समय में भरतपुर क्षेत्र के लोग खाली बर्तनों को लेकर सड़कों पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने वालों में न सिर्फ पुरुष थे बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शािमल थे। वह शासन और प्रशासन की अनदेखी और अव्यवस्था पर रोष व्यक्त कर रहे थे साथ ही जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही पर सवालिया निशान लगा रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन माह से पानी के लिए तरस रहे। जब गर्मी का मौसम में पानी की आवश्यकता अधिक होती है तब स्थानीय लोगों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि महापौर का आवास मात्र चंद कदमों की दूरी पर होने के बावजूद भी जनता पानी के लिए तरस रही है। जबकि महापौर के आवास वाले क्षेत्र में पर्याप्त पानी आ रहा है। जन प्रतिनिधि, पार्षद और नेता भी क्षेत्र की जनसमस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उनके परिवार के अन्दर पहले हुई उठापटक को लेकर कई खुलासे हुए हैं। राज कुंद्रा ने अपनी एक्स-वाइफ कविता को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। ये बात तो सभी को पता है कि राज कुंद्रा की ये दूसरी शादी है और शिल्पा पर कई बार घर तोड़ने का इल्ज़ाम लग चुका है। लेकिन अब राज ने जो खुलासे किए हैं, उसे सुनकर उनके फैंस दंग रह गए हैं। राज कुंद्रा के बाद अब उनकी बहन रीना ने भी कविता को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
राज कुंद्रा और कविता
क्या कहा राज कुंद्रा की बहन रीना ने
रीना ने बताया, ‘मैंने हमेशा कविता को अपनी बड़ी बहन के रूप में माना था। मैं उससे प्यार करती थी और उस पर भरोसा करती थी। वो और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो मेरे साथ ऐसा कर सकती है। यह हार्टब्रेकिंग था।’
राज कुंद्रा ने ये कहा था
राज ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि कविता उनकी बहन के पति के बहुत करीब हो गई थी और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगी थी। खास तौर पर जब वो बिजनेस ट्रिप्स पर होते थे। राज के परिवार के कई लोग और ड्राइवर भी कहते थे कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है। पर उन्हें कभी इन बातों पर विश्वास नहीं हुआ।
राज ने आगे बताया कि पिछले कुछ समय से शिल्पा पर घर तोड़ने के इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं जो कि गलत और बेबुनियाद है। राज ने कहा कि कविता का किसी और के साथ अफेयर था इसलिए उनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हुई ना कि शिल्पा की वजह से। इतना ही नहीं, राज आगे साफ-साफ बताते हैं कि शिल्पा ने यह सब बातें सामने लाने के लिए मना किया है लेकिन अब वो चुप नहीं रहना चाहते।
साल 2006 में हुआ तलाक
राज कुंद्रा और कविता की शादी एक लंबे रिलेशनशिप के बाद हुई थी। शादी ज्यादा चल नहीं पाई, इस वजह से दोनों तीन साल के बाद ही अलग हो गए। साल 2006, दिसंबर में राज और कविता का तलाक हुआ।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
राज ने शिल्पा से रचाई शादी
तलाक के तीन साल बाद राज ने शिल्पा शेट्टी से शादी कर ली। साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं – वियान और समीशा। बता दें कि शिल्पा दूसरी बार सेरोगेसी के जरिये मां बनी थीं।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।
आज रविवार को ज्येष्ठ सुदी तृतीया 21:42 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु, सायान्हव्यापिनी तृतीया में रम्भा व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवि योग / राजयोग 19:01 से , रवि पुष्यामृत योग 19:01 से सूर्योदय तक , महापात 27:10 से , वीर श्री महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जयन्ती ( 481वीं , ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) , महाराज श्री छत्रसाल जयन्ती ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) , श्री ई० एम० एस० नंबूदरीपाद जयन्ती (कन्फर्म नहीं ), मेजर मनोज तलवार शहीदी दिवस व अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म ( रंगहीनता ) जागरूकता दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- शुक्लपक्ष
तिथि- तृतीया-21:42 तक
पश्चात्- चतुर्थी
नक्षत्र- पुनर्वसु-19:00 तक
पश्चात- पुष्य
करण- तैतिल-09:04 तक
पश्चात- गर
योग- वृद्धि-09:29 तक
पश्चात- ध्रुव
सूर्योदय- 05:22
सूर्यास्त- 19:19
चन्द्रोदय- 07:30
चन्द्रराशि- मिथुन-12:32 तक
पश्चात- कर्क
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11:53 से 12:48
राहुकाल- 17:34 से 19:19
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- पश्चिम
कल सोमवार को ज्येष्ठ सुदी चतुर्थी 22:36 तक पश्चात् पंचमी शुरू , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , श्री उमा चतुर्थी (बं.) , विघ्नकारक भद्रा 10:08 से 22:35 तक , शुक्र पुनर्वसु नक्षत्र में 09:08 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवि योग 20:37 तक , महापात 13:22 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:37 से , गुरु श्री अर्जुनदेव बलिदान दिवस ( प्राचीनमतानुसार), श्री धर्मनाथ जी मोक्षकल्याणक (ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी), गुरु श्रीहरगोबिंद सिंह जयन्ती (तारीखानुसार, मतभेद से तारीख अलग हो सकती है), विश्व रक्तदान दिवस।