Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 698

शराब माफिया से सांठगांठ रखने वाले दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

0

मथुरा। बरसाना में जहरीली शराब का भंडाफोड़ होने के साथ ही शराब माफिया से सांठगांठ के मामले में बरसाना थाना के दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दो दरोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मचा है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बरसाना में तैनात एसआई शिवकुमार शर्मा, अर्जुन राठी एवं सिपाही रवि, गजेन्द्र सिंह एवं युवराज सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभगीय जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि बरसाना में जिस राधाचरन फौजी के यहां से नकली शराब बरामद हुई है। उसके गिरफ्तार दोनों बेटों से पांच पुलिसकर्मियों की अच्छी सांठगांठ थी। यह भी बताया जा रहा है कि दिन-दिनभर फरार राधाचरन के बेटे थाने में पुलिसकर्मियों के बीच रहा करते थे। इसी बात की भनक पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंची और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हुई है।

मथुरा में आरएसएस ने हिन्दू संस्कृति की मर्यादाओं को किया तार-तार, पंडितों में रोष

0

मथुरा। हिन्दू संस्कृती रक्षा का दंभ भरने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने मथुरा में सनातन धर्म धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। जूता, चप्पल पहनकर रेहड़ी रिक्शा में हवन करने से पंडित, धर्माचार्य और संघ के ही कुछ स्वयंसेवकों की आस्था को ठेस पहुंची हैं। वहंीं लोग भी संघ के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। इतना हीं नहीं धर्माचार्य भी इसे धर्म सिद्धांतों के विरुद्ध ठहरा रहे हैं।


शुक्रवार को मथुरा की सड़कों पर लोगों को पांच जून को पर्यावरण दिवस पर हवन करने के लिए प्रेरित करने के लिए संघ के पदाधिकारी सड़कों पर आए। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह शिवकुमार और महानगर सह कार्यवाह विजय अग्रवाल स्वयंसेवकों के साथ रेहड़ी रिक्शा में सड़क पर जूते-चप्पल पहन कर यज्ञ करते नजर आए। लोगों ने संघ के पदाधिकारियों को हिन्दू सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के स्वरुप यज्ञ का इस तरह मखौल उड़ाने पर निंदा की है।

दबी जुबान से नाम न छापने की शर्त पर संघ के ही स्वयंसेवकों का कहना है कि इस तरह संघ पदाधिकारियों द्वारा सनातन धर्म के विशेष अर्चना स्वरुप यज्ञ का मखौल उड़ाने से उन्हें अन्त: वेदना हुई है। लेकिन वह भी संगठन के अंग हैं, इसलिए वह बोल नहीं सकते।

आचार्य रामविलास चतुर्वेदी का कहना है कि यज्ञ कभी भी जूते चप्पल पहन कर नहीं किया जा सकता है। उसकी मान मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। यज्ञ भगवान विष्णु का स्वरुप है। उसको करने का स्थान भी पवित्र होना चाहिए। लेकिन वर्तमान समय में व्यक्ति मनमुखी होता जा रहा है। शास्त्र पीछे हो गए हैं।

वृंदावन के मनोहर शास्त्री , राजेश शर्मा का कहना है कि यज्ञ को सनातन धर्म में भगवान का स्वरुप माना जाता है। यज्ञ करने का सिद्धांत और नियम होते हैं। पवित्र और नियत स्थान पर यज्ञ किए जाते हैं। सड़क और रेहड़ी रिक् शाओं में यज्ञ नहीं होते। यह यज्ञ का अनादर किया जा रहा है। यज्ञ का मखौल बनाया जा रहा है। इस पर यज्ञाचार्य और और विद्वानों को यज्ञ के अनादार का विरोध करना चाहिए।

UP Board: 9वीं एवं 11 वीं की परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने में जुटे विद्यालय

मथुरा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के रद्द होने के बाद बोर्ड द्वारा प्रमोशनल अंक तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। लेकिन अभी तक प्रमोट का आधार स्पष्ट नहीं हो सका है। बोर्ड ये यह जिम्मेदारी विद्यलयों पर छोड़ दी है। लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद छमाई परीक्षा के आधार पर बोर्ड के नंबर अपलोड करने पर विचार करता है, तो जिले के हाईस्कूल और इंटर के हजारों प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। इनके लिए बोर्ड को नए सिरे से विचार करना होगा। इसके अलावा कुछ निजी विद्यालयों को भी छमाई परीक्षा न आयोजित कराये जाने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद् छमाही परीक्षाओं के आधार पर बोर्ड अंक दिए जाने पर विचार कर रहा है, तो उसको प्राइवेट छात्रों के लिए नए सिरे से विचार करने की जरूरत होगी। इसका प्रमुख कारण है कि प्राइवेट छात्रों की छमाई परीक्षा आयोजित नहीं की जाती। प्राइवेट बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन होने के बाद विद्यार्थी सिर्फ प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा देने के लिए सेंटर पर जाता है। ऐसे में छमाई परीक्षा के अंक के आधार बोर्ड के नंबर कैसे तैयार करेगा। जिले में हाईस्कूल के 82 और इंटर के 806 छात्र हैं, जो कि प्राइवेट हैं।

इसके अलावा जिले में करीब 399 निजी इंटर और हाईस्कूल कॉलेज संचालित हैं। इनमें से कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जो सिर्फ कक्षा 9 से लेकर 12 तक के रजिस्ट्रेशन के दौर में ही छात्रों को स्कूल में बुलाते हैं। उसके बाद न तो इन विद्यालयों में छमाई परीक्षा ही आयोजित होती है और न ही ठीक से शिक्षा-दीक्षा। ऐसे में यह निजी विद्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा छमाई परीक्षा के अंक और नौवीं एवं 11वीं परीक्षा के अंक तैयार कर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड़ करने में जुटे हुए हैं। हालांकि जांच से बचने के लिए अधिकतर विद्यालयों ने हाल ही में छात्रों को पेपर और कॉपी देकर घर से बहुत कुछ लिखकर लाने को कहा है।

59 हजार छात्रों के अंक तैयार करने में जुटे विद्यालय

जिले में 399 निजी विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में सरकारी स्कूलों से भी अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। अब यह निजी विद्यालय 10वीं के 21 हजार 256 छात्र एवं 10 हजार 747 छात्राओं के प्री अंक अपलोड़ कर रहे हैं। इसी प्रकार 12वीं के 18 हजार 681 छात्र एवं 8 हजार 610 छात्राओं के अंक तैयार अपलोड़ करने में जुटे हुए हैं।


जिला विद्यालय निरीक्षक, मथुरा राजेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी शासन से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है कि प्री अंकों के आधार पर बोर्ड अंक तैयार किए जाएंगे। प्राइवेट छात्रों के बारे में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद् विचार कर रहा है। छमाई और 9वीं तथा 11वीं की परीक्षाओं के अंक अपलोड़ करने के लिए विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं।

मथुरा में जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन से डीजल चोरी करते 7 गिरफ्तार, एक हजार लीटर डीजल, 2 लाख रुपए बरामद

0

कोसीकलां। मथुरा जनपद में सात दिनों में दूसरा पेटोलियम पदार्थ चोरी का मामला सामने आया है। जालंधर से मथुरा रिफाइनरी आ रही पाइप लाइन में बॉल्व लगाकर तेल चारी करने का खुलासा हुआ है। डीजल चुराने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में डीजल, दो लाख से अधिक रुपए कार, प्लेटीना बाइक, पिकअप गाड़ी सहित अन्य सामान बदामद किया है।


छाता पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को छाता पुलिस ने बीते दिनों 19 मई को मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर श्रीरीष कुमार वर्मा द्वारा थाना छाता में मथुरा जालंधर पाइपलाइन में बाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल की और बॉल्व लगाकर पेट्रोलियम पदार्थ यानि तेल चोरी काने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस न ग्राम रनवारी के समीप पेट्रोलियम पाइल लाइन में बॉल्व लगाकर तेल चोरी होता हुआ पाया गया। तेल चोरी जांच में छाता पुलिस के साथ स्वाट टीम सर्विलांस टीम ने संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल की।

पुलिस ने सर्विलांस से पता लगाया कि दस मई से 13 मई तक औ 17 मई की रात्रि के समय पाइप लाइन में वाल्व लगाकर डीजल चोरी किया गया। रिफाइनरी की पाइप लाइन से बॉल्व और अन्य उपकरणों के साथ पुष्पांजलि द्वारका थाना निवासी दलवीर चौधरी पुत्र हुब्बलाल, दामोदरपुरा सदर निवासी गुड्डा चौधरी पुत्र शंकर सिंह,अछनेता निवासी राजेश चौधरी पुत्र सुखराम, राया निवासी भोला उर्फ विपिन पुत्र लाल चन्द, औरांगाबाद निवासी मोन्टू पुत्र सईमुद्दीन निवासी औरंगाबाद, छाता रनवारी निवासी भूषण उर्फ ब्रजभूषण पुत्र छिद़्दी एवं आनन्द पुत्र ब्रजभूषण निवासी छाता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ् तार सात लोगों का गैंग जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन से तेल चोरी कर बेचा करते थे। गिरफ्तार किए गए भूषण वह व्यक्ति है जिनका जिनका खेत घटना स्थल से लगा हुआ है। इसी के द्वारा घटना की पुष्टि की गई थी। इसी व्यक्ति के द्वारा अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया था। इस गैंग में मॉन्टू नामक व्यक्ति जो कि वेल्डर है। इसके पास से ही बॉल्व भी बरामद हुए हैं। भोला नामक व्यक्ति के द्वारा तेल खरीदा गया था। चार अन्य लोग जो कि बाल्व लगाने में माहिर हैं जो कि फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। इस गैंग का लीडर दलवीर और उसका साथी गुडड्ू हंै। जो कि पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उनके ऊपर पहले चार ऐसे ही मुकदमे दर्ज है।

डेढ़ लाख रुपए की उधारी न चुकाने के लालच में यागेश की चाकू मारकर हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

0

मथुरा। व्याज पर लिए डेढ़ लाख रुपए न लौटाने के लालच में दो लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

विष्णुपुरी भूतेश्वर क्षेत्र निवासी योगेश शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा अचानक 31मई को लापता हो गया। योगेश के घर न लौटने पर उसके बड़े भाई सचिन ने 01 जून को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सरगर्मी से योगेश शर्मा की तलाश कर ही रही थी कि उसके दूसरे दिन दो जून को योगेश शर्मा का शव पुलिस को मिल गया। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या में बदलकर हत्या के मामले में जांच पड़ताल तेज कर दी।

कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। पुलिस जांच में योगेश की हत्या के मामले में दो लोगों के नाम सामने आए। इनमें एक दीपक शर्मा और उसका साथी सोनू उर्फ बोना। पुलिस टीम ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पूछताछ में योगेश की हत्या का सच सामने आया।

बताया गया कि यागेश ब्याज पर रुपए उठाने का कार्य करता था। दीपक शर्मा उर्फ गोल्डी पुत्र गणेश शर्मा निवासी विष्णुपुरी और सोनू उर्फ बोना पुत्र स्व0 ठाकुरदास निवासी मंशा टीला थाना महावन को डेढ लाख रुपए व्याज पर दिए थे। लेकिन दोनां की नियत डोल गई और पैसे न देने पड़े इसलिए इन दोनों ने ही योगेश की चाकू मारकर हत्या कर डाली। पुलिस ने दोनों के कबूलनामे के साथ ही गिरफ्तार कर के हत्या का खुलासा किया।

क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार द्वारा बताया गया की योगेश शर्मा ब्याज पर पैसे उठाने का कार्य करता था और इन दोनों ही आरोपियों पर योगेश के पैसे थे पैसे ना लौटाने पड़े इस एवज में अभियुक्त गणों ने योगेश को मौत के घाट उतार दिया। वही आरोपियों की निशानदेही पर दो चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद की है। घटना का सफल अनावरण किया। दोनों हत्यारोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

गोतस्करों पर बरसाना पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 गोवंश को कराया मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, 4 फरार

0

बरसाना। मथुरा जिले में गोतस्करी की बढ़ती घटनाआें को देखते हुए पुलिस ने भी गोतस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। बरसाना पुलिस ने शुक्रवार को तड़के गोकशी को गोवंश का ले जाते दो गोतस्करों हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इनसे दस जीवित गोवंश को मुक्त कराया है। जबकि चार फरार गोतस्करों की तलाश जारी है।

बरसाना थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि हाथिया पुलिस चोकी क्षेत्र में गांव नाहरा के समीप पुलिस को सूचना मिली कि गोतस्करों का गैंग गोकशी क लिए गोवंश को ल जा रहे हंैं। थाना प्रभारी, हथिया पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ बताए ठिकाने पर सुबह सवेरे पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर हाथिया निवासी बक्का उर्फ वकील पुत्र सकूर और उसका साथी फजरु पुत्र बुन्दु निवासी हाथिया को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 10 जीवित गोवंश के अलावा एक तमंचा, पांच कारतूस एवं एक छुरा बरामद किया है। जबकि गोस्तकरों के चार साथी बरसाना निवासी मुस्तकीम पुत्र जुम्मल, खुर्शीद पुत्र लटूर, नन्नू पुत्र दानु, साहुन पुत्र रतिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि गोतस्करों से मुक्त कराए दस जीवित गोवंश को आजनौख गोशाला में चन्द्रशेखर बाबा के सुपर्द कर दी है। गोस्तकरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार चार गोतस्करों की तलाश जारी है।

गांववासियों और गोतस्करों के बीच खूनी संघर्ष, एक गोतस्कर की मौत, तीन दबोचे

0


नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां।
तूमौला गांव में बीती रात गांववासियों और गोतस्करों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। गोरक्षकों की आवाज पर गांववासियों ने गोतस्करों को घेर लिया। दोनों ओर से अंधाधुन गोलियां चली और पथराव हुआ। इसमें एक गोतस्कर की मौत हो गई, तीन घायलावस्था में पकड़ लिए जबकि एक फरार हो गया और गायों को मुक्त कराकर गोशाला भेज दिया। इस संघर्ष में गोरक्षक भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

ब्रज में सक्रीय पुलिस और गोरक्षकों की सजगता के बावजूद गोतस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार गोतस्कर हाथरस और मेवात के लिए ब्रज से गांवंश को तस्करी हथियारों के बल पर कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पांच गो तस्कर शेरा, कदीम, शहजाद, अनीस और रहमान मैक्स पिकअप गाड़ी से एक दर्जन से गोवंश को रौंदा बुलंदशहर से मेवात की ओर ले जा रहे थे। तभी सजग गोरक्षकों ने छाता से उनका पीछा किया। उन्होंने गोरक्षकों को पीछा करते देख गाड़ी तूमौला की ओर मोड़ दी। गोरक्षकों ने गांववासियों को आवाज दी। इस पर गांववासी लाठी, डंडे और हथियार लेकर अपने-अपने घरों से निकल आए और गोतस्करों को घेर लिया।

गोतस्करों ने गांववासियों पर गोली चलाई और पथराव कर दिया। इस पर गांववासियों ने गोतस्करों पर भी गोलियां चलाई। दोनों तरफ से करीब पौने घंटे तक संघर्ष होता रहा। अंधाधुन गोलियां चली। गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस संघर्ष में गोतस्कर शेरा की मौत हो गई। जबकि तीन को घायलावस्था में पकड लिया। एक गोस्तकर मौका पाकर फरार हो गया। कुछ ही समय में एसपी ग्रामीण श्रीश्चन्द्र और सीओ छाता जीतेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गोतस्करों से मिली मैक्स पिकअप में करीब एक दर्जन गोवंश को निकट की गोशाला में भेजा दिया। इस संघर्ष में गोतस्कर और कुछ ग्रामीणों के भी चोट आईं हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतक गोतस्कर शेरा को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

एसपी ग्रामीण श्रीश् चन्द्र गोतस्कर और गांववालो के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई है। इसमें एक गोतस्कर की मौत हो गई है, तीन को पकड़ लिया गया है। उनके पूछताछ की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतक गोतस्कर शेरा की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा जिले में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0

  1. 32 female Rural MANT
  2. 60 female Rural JARARA
  3. 54 male Rural SHRI RADHA FLORENCE VRINDAWAN
  4. 69 male Rural NAGLA BARI THOKGYAN
  5. 41 male Urban 00 MAYA MAHAL SUNDAR GOD OSISHA
  6. 55 female Urban 00 D – 6 TREN, ALLANDEN COLONY, BHARATPUR
  7. 30 male Urban 00 D – 6 TREN, ALLANDEN COLONY, BHARATPUR
  8. 24 female Urban 00 BADAYUN
  9. 34 male Urban 00 BADAYUN
  10. 35 male Urban SADAR BAZAR MATHURA
  11. 71 male Rural NAVADA
  12. 18 male Rural NAGLA MALLU

कोविड जांच की रफ्तार बढ़ी

Negative Antigen 3203
Negative CB-NAAT 1
Negative RT-PCR 1154
Negative TrueNat 24
Positive Antigen 6
Positive RT-PCR 8
Positive TrueNat 4
Repeat sampling required 27
TrueNat confirmatory required 4

Grand Total 4431

  • FOLLOW-UP POSITIVE 06
    NEW CASE 12

आज का राशिफल: 04 जून 2021, शुक्रवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका मन लेखन कार्यों में रहेगा, आप कुछ ऐसा लिख सकते है, जिससे लोग आपकी काफी तारीफ कर सकते हैं। ऑफिस में किसी काम के लिये आपको पुरस्कार मिल सकता है। छात्र आज पढ़ाई के लिये पूरे मन से मेहनत करेंगे। पैसों के लेन-देन में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। अपनी राय दूसरों के सामने रखें, लेकिन दूसरों की राय को भी महत्व जरूर दें, इससे स्थिति ठीक रहेगी। सभी काम में आपको सफलता मिलेगी।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। पहले से बनाई हुई योजनाओं के पूरा होने के योग बन रहे हैं। आप किसी नए व्यपार को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं । परिवार में सबके साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। स्टूडेंट्स अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिये किसी मित्र से सहयोग मांग सकते हैं। ऑफिस में स्थिति ठीक बनी रहेगी ,आप अपना काम कम समय में पूरा कर लेंगे। आप सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। किसी कार्य में संतान का सहयोग आपको मिलेगा, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। बिजनेस के मामले में आपको किसी नजदीकी दोस्त से मदद मिलेगी। नव-विवाहितों के रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। छात्र किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ,उसमें आपको सफलता भी जरूर मिलेगी। अगर आप जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये समय बेहतर है। आप किसी अच्छी जगह पर अप्लाई कर सकते हैं। आर्थिक रूप से आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। आपको संतान से पूरा सहयोग मिलेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज मेहनत से किये हुए काम पूरा होने की उम्मीद है, जिससे आपको काफी राहत मिल सकती है, लेकिन आपको समय के प्रति थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए । किसी कार्य में अधिक समय लगाने से दूसरे काम अधूरे रह सकते हैं। आप किसी से मदद मांगने में ना हिचकें। सबके साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखें। पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, तो अपने पार्टनर से किसी जरूरी मुद्दे पर बात कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाये रखना चाहिए । मित्रों के साथ समय बितायेंगे तो आपको अच्छा महसूस होगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आपको धन लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। ज्वैलरी का व्यापार कर रहे लोगों को फायदा होगा। करियर के मामले में गुरु से पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी नये कोर्स की ज्वॉइनिंग के बारे में सोच सकते हैं। माता-पिता आपके हर कदम पर साथ होंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा। करियर में सफलता हासिल होगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी। आपके सारे काम आसानी से पूरे होते दिखेंगे। अपने भविष्य के लिए कोई योजना बना सकते हैं। काम के प्रति सोच-विचार में दोस्तों का भी सहयोग मिल सकता है। आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। इस राशि के बिजनेसमैन कुछ बड़े लोगों से मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। छोटे बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलने में बिजी रह सकते हैं।घर-परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा।करियर के मामले में आप अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां ले सकते हैं , हालांकि उनको पूरा करने की भी आप पूरी कोशिश करेंगे। छात्रों को किसी काम में बेहतर नतीजे मिल सकते हैं , कॉलेज स्टूडेंट्स अपने भविष्य के लिये टीचर्स से सलाह ले सकते हैं। परिवार में आपको माता का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है। आप किसी जरूरी सामान की खरीददारी कर सकते हैं। इस राशि के विवाहित अपने साथी के साथ कुछ बेहतरीन पल बिता सकते हैं। आपके साथ सब कुछ ठीक रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा। कम्प्यूटर से जुड़े लोगों के लिये दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण रहने वाला है।
आपको किसी बड़ी कंपनी से अच्छा ऑर्डर मिल सकता है।छात्रों को अपनी किसी प्रतिभा के लिए पुरुस्कार मिल सकता है। पड़ोसी आपके शुभ कामों में आपकी मदद कर सकते हैं।आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। व्यापारी किसी नये काम की शुरुआत कर सकते हैं।कुछ लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। आपका दिन अच्छा रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप घरेलू चीजों को खरीदने के लिये मार्केट जा सकते हैं। आपके बच्चे आपको हर तरह से सपोर्ट करेंगे। महिलाओं के लिये दिन बेहतरीन रहेगा। आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सकते हैं। माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा। अगर आप राजनीति के क्षेत्र में हैं, तो आप सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। कानूनी मामलों में सही सलाह के लिये किसी अनुभवी की राय लें। विवाहित अपने साथी के साथ घर पर ही अच्छा डिनर करने का प्लान बना सकते हैं।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में किसी से भी व्यर्थ की बात करने से आपको बचना चाहिए। आपको अपने गुस्से पर भी कंट्रोल रखना चाहिए । किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो किसी जानकार से सलाह जरूर ले लें। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन ठीक रहेगा। बुजुर्ग किसी पास के मंदिर मे जाकर भगवान के दर्शन करेंगे। किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं, तो दोस्त की मदद से कर सकते हैं।आज आपके सभी काम सही ढंग से पूरा होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज किसी व्यक्ति से आपकी उम्मीदें बढ़ी हुई रहेंगी । किसी से भी ज्यादा उम्मीदें लगाकर ना रखें। साथ ही जो भी काम करें, अपने दम पर करें। किसी से मदद लेना नकारात्मक ऊर्जा भरेगा । छात्रों के लिये दिन ठीक रहेगा। आपका पढ़ाई में मन लगेगा। आप किसी स्कूल या कॉलेज के प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। बड़े-बुजुर्गों को अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए।साथ ही दवाईयां समय पर लेनी चाहिए। छोटे बच्चों की सेहत का भी थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा। आपका काम कम समय में पूरा हो जाएगा। आपका काम दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी लोग आपकी तारीफ करेंगे। परिवार में सब लोग आपके पक्ष में रहेंगे। आप किसी रिश्तेदार के यहां छोटी सी पार्टी में जा सकते हैं। विवाहित लोगों की जिंदगी में सब कुछ अच्छा रहेगा। बिजनेस में लिये गये फैसले कारगर साबित होंगे। आपके व्यवहार की तारीफ होगी।हर तरह से स्थिति अच्छी बनी रहेगी।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 04 जून 2021, शुक्रवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शुक्रवार को ज्येष्ठ बदी दशमी 28:09 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 15:12 से 28:08 तक , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:47 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 20:47 से सूर्योदय तक , श्री हनुमान जी जयन्ती ( तेलगु कलेण्डर आधारित ) ,भगवान श्री विमलनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण दशमी ) ,थ्येनमान दिवस (कन्फर्म नहीं ) व निर्दोष बच्चों के साथ दुव्र्यवहार विरोधी दिवस / बाल यातना एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस / दुनिया भर में हिंसा का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- दशमी-28:09 तक
  • पश्चात- एकादशी
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-20:47 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- वणिज-15:13 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- आयुष्मान-26:47 तक
  • पश्चात- सौभाग्य
  • सूर्योदय- 05:23
  • सूर्यास्त- 19:15
  • चन्द्रोदय- 26:21
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:51 से 12:47
  • राहुकाल- 10:35 से 12:49
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को ज्येष्ठ बदी एकादशी पूर्णरात्रि , पंचक 23:27 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , माँ भद्रकाली जयन्ती (ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी ) , गुरु श्री गोलवलकर स्मृति दिवस , श्री योगी आदित्यनाथ जन्म दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस।

नोट- अपरा / अचला एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) कल 6 जून रविवार को है।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय