Wednesday, May 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़प्रवासी मजदूरों से मनमाना किराया वसूल रहे डग्गेमार वाहन

प्रवासी मजदूरों से मनमाना किराया वसूल रहे डग्गेमार वाहन

नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां।
बेकाबू होते कोरोना के चलते देश की राजधानी सहित कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है। प्रवासी मजदूर फिर बड़े महानगरों से अपने घर की ओर लौटने लगे हैें। डग्गेमार वाहन प्रवासी मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं।

बीती रात्रि थाना कोसीकलां के बाईपास चौराहे पर देखने को मिला। जहा ओवरलोड सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटने से बाल बाल बच गयी। जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। बस के आगे न पीछे कोई भी नम्बर प्लेट नही थी।


यातायात नियमों को ताक पर रखकर संचालित की जा रही यात्री बस में बैठे यात्रियों का कहना था कि बस चालक ने बस में बैठने से पहले टिकिट से ज्यादा से पैसे लिए थे। जो कि गलत थे। वही बस का चालक नशे में धुत दिखाई दिया जो यात्रियों से अभद्रता करता नजर आया।


तभी सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी। जिन्होंने पूरे मामले की जानकारी कर बस चालक सहित उसके एक साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बस में बैठी कुछ महिला यात्रियों ने बताया कि नशे में धुत चालक ने कई महिलाओं से अभद्रता भी की थी। जिसकी वजह से बस में बैठे यात्री काफी परेशान हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments