Friday, March 29, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)राधारानी की जन्मस्थली रावल गांव में कल होगा जन्माभिषेक, होगा बधाई गायन

राधारानी की जन्मस्थली रावल गांव में कल होगा जन्माभिषेक, होगा बधाई गायन

महावन। राधारानी की जन्म स्थली रावल में श्रीराधाजी के जन्मोत्सव मंदिर में मंगलवार को धूमधाम के साथ वृषभानु दुलारी राधारानी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर में मास्क लगाने पर ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। मंदिर के सेवायत राहुल कल्ला द्वारा राधाष्टमी की पूरी तैयार कर ली गई है।

सोमवार राधारानी के जन्म उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी द्वारा मंदिर की साफ सफाई व्यवस्थाओं को देखा गया वहीं उनके द्वारा बताया गया कि इस बार डेंगू, मलेरिया की बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर विशेष सफाई अभियान वहीं मंदिर के सेवायत पुजारी राहुल कल्ला द्वारा बताया गया की मंदिर में छठ पूजन के साथ राधारानी के जन्म उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है।

मंगलवार को प्रात: बेला में चार बजे राधरानी की मंगला आरती की जाएगी। इसके बाद साढे पांच बजे से साढे छह बजे तक पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद श्रृंगार आरती और फिर शुरु होगा बधाई गायन का सिलसिला। गांव वासी और देशभर से आए श्रद्धालु बधाई गायन करेेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments