Friday, April 19, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)आज से चार धाम यात्रा प्रारंभ, यात्रा के लिए पंजीकरण व ई-पास...

आज से चार धाम यात्रा प्रारंभ, यात्रा के लिए पंजीकरण व ई-पास जरूरी


देहरादून। कोविड के चलते लंबे समय के बाद शनिवार से चार धाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। यात्रा की शुरुआत के पहले दिन दर्जनों यात्री चार धाम पहुंचे। इससे पहले चारधाम यात्रा के लिए शासन ने शुक्रवार देर शाम गाइड लाइन जारी कर दी थी। यात्रियों को चारों धामों में दर्शन के लिए पंजीकरण और ई-पास लेना अनिवार्य होगा। साथ ही यात्रियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट या कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।


जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित तीन राज्यों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद यात्रा तिथि से अधिकतम 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। धामों में एक बार में तीन श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी। कुंडों में स्नान प्रतिबंधित किया गया है। यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं के अनुपालन के लिए यात्रा मार्गों पर स्थापित चेकपोस्ट में जांच की जाएगी। उधर, शनिवार से ही हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो जाएगी।

उच्च न्यायालय से सशर्त चारधाम यात्रा की अनुमति मिलने के बाद सरकार ने गुरुवार रात साफ कर दिया था कि यात्रा शनिवार से शुरू होगी। शुक्रवार देर शाम सचिव संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला हरिचंद्र सेमवाल ने यात्रा के लिए एसओपी जारी की। इसके मुताबिक यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

यात्रा के लिए प्रवेश और पंजीकरण

अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल (http://smartcitydehradun.uk.gov.in/) पर पंजीकरण कराना होगा, जबकि राज्य के भीतर के व्यक्तियों के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड से धामों में दर्शन के लिए अनिवार्य रूप से यात्रा ई-पास जारी किए जाएंगे। ई-पास बोर्ड की वेबसाइट (https://devasthanam.uk.gov.in & https://badrinath-kedarnath.gov.in) से जारी होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments