Friday, April 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जरूरतमंद विद्यार्थियों को विश्व मानव रूहानी केंद्र ने पाठ्य सामग्री की वितरित

जरूरतमंद विद्यार्थियों को विश्व मानव रूहानी केंद्र ने पाठ्य सामग्री की वितरित

मथुरा। विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं आध्यात्मिक संस्था है । यह संस्था संत बलजीत सिंह के द्वारा सिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता एवं ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों को जन कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है।


कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ कई चैरिटी कार्य भी किए थे। इसी संदर्भ में दिनांक 15 नवंबर विश्व मानव रूहानी केंद्र शाखा जयसिंह पुरा मथुरा के द्वारा गाँव छिबराऊ और गांव हसनपुर जिला मथुरा ,उत्तर प्रदेश में लेखन सामग्री की नि:शुल्क आपूर्ति की गई ताकि जरूरतमंद विद्यर्थियों की उचित सहायता की जा सके।

विश्व मानव रूहानी केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़े प्रेम, सम्मान व उत्साह से सेवा की विश्व मानव रूहानी केंद्र के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के समाज सेवा कार्यों का आयोजन इस संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है और आगे भी समाज सेवा के कार्यों को लगातार जारी रखा जायेगा।


इस कार्यक्रम के दौरान ललित डागुर ,नवीनचौधरी ,वीरनारायण ,नाहर सिंह ,लखन आदि कमेटी मेंबर व सेवादार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments