Sunday, May 5, 2024
Homeशिक्षा जगतदो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिया गया शिक्षा के नए आयामों पर...

दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिया गया शिक्षा के नए आयामों पर जोर

मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा एवं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस हब कोयम्बटूर इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पं. श्यामसुन्दर शर्मा, प्राचार्य के आर कॉलेज मथुरा डॉ. प्रवीन अग्रवाल, डॉ. अजय त्यागी, डॉ. रामदत्त मिश्रा, कॉन्फ्रेंस की संयोजिका डॉ. ममता रानी कौशिक एवं आर एस पी कॉन्फ्रेंस हब हेड सोना डी सोलंकी एवं उनके सहयोगी आदि ने संयुक्त रूप से ऑनलाईन माध्यम से माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके तत्पश्चात हिन्दी, संस्कृत, अँग्रेजी, तमिल एवं अन्य भाषाओं में माँ सरस्वती जी की वन्दना प्रस्तुत की गयी ।


इस अवसर पर सभी प्रतिभागी, कॉन्फ्रेंस के चीफ पैटर्न, अतिथि (जिलाधिकारी मथुरा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मथुरा) प्रो अजय तनेजा डीन रिसर्च चेयरमेन क द अ उ डॉ बी. आर आम्बेडकर वि वि आगरा, प्रो जितेन्द्र अम्बानी विभागाध्यक्ष जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपना अमूल्य समय देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपको नयी दिशा प्राप्त हो रही है । इसका प्रभाव न केवल भारत में देखने को मिलेगा बल्कि विश्व पटल पर भी इसे देखा जा सकेगा । दिन प्रतिदिन नई खोज, नये आयामों पर बल दिया जा रहा है । वर्तमान भारतीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में छात्रों, अध्यापकों एवं समाज के सभी वर्गों में एक नई दिशा प्रदान की जा सकेगी ।


दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस जो प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे के मध्य संचालित रही जिसमें के0 आर0 कॉलेज मथुरा के छात्र झ्र छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता कर 20 पेपर पढे गये, देश विदेश के छात्र झ्र छात्रों, शिक्षा विदो, प्रोफेसरो एवं समाज के अन्य लोगों द्वारा भी इस कॉन्फ्रेंस में 50 से अधिक पेपर पढे गये । पेपर प्रस्तुत करने से छात्र झ्र छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा उजागर हुई ।

पेपर प्रस्तुत करने से वास्तव में व्यक्ति के ज्ञान, कौशल, व्यक्तित्व एवं आत्मविश्वास का पता चलता है । श्रोता एवं की-नोट स्पीकर द्वारा छात्र झ्र छात्राओं के प्रस्तुतीकरण की भूरि झ्र भूरि प्रशन्सा की गयी । विशेषकर के0 आर0 कॉलेज मथुरा के छात्र झ्र छात्रों को कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 ममता रानी कौशिक एवं महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ0 प्रवीन अग्रवाल ने प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान ही सफलता की कुन्जी है अत: हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इस तरह के शैक्षणिक कार्यों में तत्पर रहना चाहिए ।


इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में सह संयोजक डॉ. कपिल कौशिक, डॉ. मुकेश शर्मा एवं आयोजन समिति के सर्व डॉ. निशा राठौर, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ नवीन अग्रवाल, डॉ रामदत्त मिश्र एवं एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. राजेश अग्रवाल डॉ बी के गोस्वामी, डॉ. अशोक कुमार कौशिक, डॉ. अमित शर्मा एवं डॉ. राजकुमार शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।


कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ममता रानी कौशिक एवं आर0 एस0 पी0 कॉन्फ्रेंस हब हेड श्रीमती सोना डी सोलंकी ने सभी अतिथियों, शिक्षा विदो, प्रोफेसरो, समाजसेवियों, छात्र -छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में नई पहचान पाने के लिए व्यक्ति को इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीन अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments