Saturday, May 4, 2024
HomeUncategorizedजीएलए में इंटर स्कूली छात्रों के लर्निंग प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ

जीएलए में इंटर स्कूली छात्रों के लर्निंग प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ


मथुरा। इंटर स्कूली छात्रों को नवोन्मेष के अवसर प्रदान करने और विद्यालय स्तर से ही रोजगारपरक संबंधी शिक्षा प्रदान करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा पाॅलीटेक्निक संस्थान में भारत सरकार विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बहुआयामी लर्निंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षण डाॅ. राजेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं डीन रिसोर्स जनरेषन एंड प्लानिंग डाॅ. दिवाकर भारद्वाज ने किया।


लर्निंग प्रोजेक्ट शुभारंभ के दौरान जनपद मथुरा के सभी तहसीलों में स्थापित करीब 40 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रत्येक विद्यार्थी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अवश्य होना चाहिए। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के तहत लाभान्वित होने वाले समस्त चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बधाई देते हुए उनके विद्यालयों से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग कराने को कहा।


विश्वविद्यालय के डीन रिसोर्स जनरेशन एवं प्लानिंग तथा परियोजना के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रो. दिवाकर भारद्वाज ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. राजेंद्र सिंह तथा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के हाइलाइट्स पर प्रकाश डालते हुए बताया की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत देश के स्कूल स्तर के विद्यार्थियों में नवाचार तकनीकी शिक्षा स्वरोजगार एवं कौशल विकास के लिए आवश्यक जागरूकता विकसित करने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में समाहित रोजगार के अवसरों से रूबरू कराने के क्रम में भारत सरकार के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जीएलए विश्वविद्यालय को प्रोजेक्ट क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।

जिसके प्रथम चरण में मथुरा, आगरा तथा अलीगढ़ जनपद के इंटरमीडिएट स्तर तक के लगभग पचास विद्यालयों में लर्निंग प्रोजेक्ट के तहत एक्टिविटी जैसे विज्ञान प्रतियोगिता, क्विज, इंडस्ट्रियल विजिट, सेमिनार, कॉन्फ्रेंसेस तथा गेस्ट लेक्चर, वर्कशाॅप के माध्यम से छात्र-छात्राओं में प्रोजेक्ट के समाहित लक्ष्यों की प्राप्ति पर समुचित ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा कौशल विकास के साथ-साथ इमर्जिंग इंजीनियरिंग सेक्टर जैसे कि ड्रोन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट एग्रीकल्चर, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग तथा आईटी के क्षेत्र में समाहित अनगिनत रोजगार तथा व्यवसायिक संभावनाओं से ग्रामीण भारत को अवगत कराना परम आवश्यक है।


प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा तथा शैक्षणिक मूल्य हमारे देश की पुरातन परंपरा का एक अभिन्न अंग रहा है। आधुनिक टीचिंग लर्निंग में एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों से भावनात्मक रूप से जुड़ कर उनको ज्ञान प्राप्ति के पथ पर अग्रसारित होने के लिए सदैव ही प्रोत्साहित करना चाहिए। जीएलए विश्वविद्यालय हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए ऐसे कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है।
कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं डीन रिसोर्स जनरेषन एंड प्लानिंग डाॅ. दिवाकर भारद्वाज ने मुख्य अतिथि डा. राजेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। जीएलए विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रधानाचार्य तथा को-प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डाॅ. विकास कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने किया।


इस अवसर पर प्रमुख संयोजक रूप में मृदुल दीक्षित, आदित्य गौतम, हरि ओम, रोहिणी, आकाशदीप यादव, अजय कुमार, भगत सिंह, भोजराज सिंह, प्रशांत सिंह, रविंद्र, पवन अग्रवाल, प्रदीप सिंह, राहुल शर्मा, कपिल शर्मा, आशुतोष शर्मा आदि समस्त शिक्षकगणों का योगदान सराहनीय रहा।


लर्निंग प्रोजेक्ट के तहत चयनित विद्यालय


मांट क्षेत्र से ब्रज आदर्श इं कॉ, जेएसएम अकेडमी, ब्रज स्थली अकेडमी, किरण देवी बालिका इं कॉ. श्री बांके बिहारी इं कॉ, नौहझील क्षेत्र से पंडित देवदत्त रावत इं कॉ, किरण देवी इं कॉ, ओसिस इं कॉ, वेद प्रकाश पाठक पब्लिक स्कूल, जनता इं कॉ, गोवर्धन क्षेत्र से श्री भगवान इं कॉ, श्री श्याम लाल बर्फी देवी इं कॉ, कैप्टन राकेश इं कॉ, राधा माधव इं कॉ, दीन दयाल इं कॉ, कोसी क्षेत्र से डीडी इं कॉ, अमर ज्योति इं कॉ, सर्वोदय इंटर कॉ, हर्ष विद्या निकेतन, एडीपीएस इं कॉ, सौख क्षेत्र से बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर, जवाहर इं कॉ, बाल वीर सिंह इं कॉ, जान सिंह इं कॉ, ज्ञानदीप स्कूल, राया क्षेत्र जी एस इं कॉ, श्री मनकामेश्वर इं कॉ, फरह क्षेत्र से कप्तान सिंह इं कॉ, ओम प्रकाश इं कॉ, बीकेजीएस इं कॉ, बलदेव क्षेत्र से बलभद्र इं कॉ, पंडित हरिशंकर द्विवेदी इं कॉ, आदर्श इं कॉ, सरस्वती विद्या मंदिर, बलदेव पब्लिक स्कूल, बरसाना क्षेत्र से शंकर इं कॉ, रामजीलाल स्कूल, नंदलाल स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, गंगा देवी हाई स्कूल आगरा से के आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेठ श्याम लाल इं कॉ, श्रीमती शांति देवी इं कॉ, के एम पब्लिक स्कूल, बालमुकुंद रामचंद्र बाजारी सरस्वती विद्या मंदिर, अलीगढ़ से अग्रसेन इंटर कॉलेज, मौजी राम इंटर कॉलेज, महर्षि गौतम इंटर कॉलेज, एस ओ पी के एस इंटर कॉलेज, डी के से सीनियर सेकेंडरी स्कूल को चयनित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments