Sunday, May 5, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आगरा: घर बैठे एसी रोडवेज बसों में करा सकेंगे ऑनलाइन टिकट बुकिंग,...

आगरा: घर बैठे एसी रोडवेज बसों में करा सकेंगे ऑनलाइन टिकट बुकिंग, फिर शुरू हुई यह सुविधा

आगरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एक बार फिर वातानुकूलित बसों की टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। यात्री upsrtc.com वेबसाइट पर मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन एप की तरह सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर टिकट बुक करा सकेंगे।


आगरा में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंढीर ने बताया कि पहले चरण में 212 रूटों पर 774 बसों एससी बसों की आनलाइन सुविधा से जोड़ा है। दूसरे चरण में लंबी दूरी की अन्य बसों को जोड़ा जाएगा।
शनिवार से नहीं शुरू हो सकी सुविधा आगरा में शनिवार की शाम तक यह सुविधा शुरू नहीं हो सकी थी। आरएम ने बताया कि आगरा में यह सुविधा दूसरे चरण में संभवत: सोमवार तक शुरू होगी। इसमें रेलवे की तर्ज पर टिकट का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा।

वेबसाइट पर बिना आईडी बनाए ही सीटों की एडवांस और तत्काल टिकट बुकिंग करा सकते हैं। निगम की पिंक सेवा, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, स्कैनिया, शताब्दी, वाल्वो आदि में यह सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंढीर ने बताया कि टिकट निरस्त कराने पर तीन दिन के भीतर खाते में पैसा वापस पहुंच जाएगा। वहीं टिकट बुकिंग के मैसेज में चालक, परिचालक के मोबाइल नंबर भी होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments