Sunday, May 5, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए ने 18 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ किया एमओयू साइन

जीएलए ने 18 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ किया एमओयू साइन

मथुरा। जिस विश्वस्तरीय शिक्षा को पाने के लिए विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों का रूख करते हैं। ठीक वैसी ही शिक्षा व्यवस्था को अपने विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में स्थित जीएलए विश्वविद्यालय 18 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू साइन कर चुका है। इनमें यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, ईटली आदि अंतर्राष्ट्रीय संस्थान शामिल हैं।


आधुनिक समय में जहां कंपनीज़ विद्यार्थियों में अच्छा औद्योगिक एक्सपोजर, उनकी श्रेष्ठ कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिटिकल थिकिंग, प्राॅब्लम साल्विंग और लीडरशिप स्किल्स चाहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जीएलए विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के विकास हेतु अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी और संस्थानों के साथ स्टूडेन्ट एवं फैकल्टी एक्सचेन्ज प्रोग्राम, रीसर्च कोलैबोरेशन, समर ट्रेनिंग, क्रेडिट ट्रांसफर, गेस्ट लेक्चर जैसे विभिन्न विषयों पर सहमति की एवं एमओयू साइन किया। इसी दौरान पाठ्यक्रमों के समायोजन एवं क्रेडिट ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
जीएलए ने अंतर्राष्ट्रीय संस्थान जेक्सनविले स्टेट यूनिवर्सिटी अलबामा यूएसए, चार्टेड इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिजनेस मैनेजेंट एकाउंट्स यूके, फोर्टहेज यूनिवर्सिटी स्टेट ऑफ़ कंसास यूएसए, द क्लाउड कम्प्यूटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम लेबोरेटरीज यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेन्ट थाॅमस यूएसए, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी सेन बेरनारडिनो यूएसए, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मलेशिया, सिराज यूनिवर्सिटी ईरान, पे्रक्टिकल फिजिक्स ग्रुप इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिक्स एकेडमिया ताइवान, पराना वेस्टर्न स्टेट यूनिवर्सिटी ब्राजील, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पीसा ईटली, एसोसिएशन फाॅर द इंटरनेशनल डेवलपमेंट ऑफ़ एकेडमिक एंड साइंटिफिक कोलाबोरेशन नोवीसेड सेरबिआ, ल्यूमिनियस बायोसाइंसेस गेदरबर्ग एमडी यूएसए, मंगोसुथु यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाॅजी साउथ अफ्रीका, आईसीबीए दुबई यूएई, एनाडोलु यूनिवर्सिटी तुर्की, मार्षल बी कैचुम यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ़ फार्मेसी यूएसए, आईपीबी यूनिवसर्सिटी इंडोनेशिया आदि के साथ एमओयू साइन किया जा चुका है।


अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ हुए एमओयू साइन के बारे में जानकारी देते हुए कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल कहते हैं कि जिस विश्वस्तरीय शिक्षा को लेने के लिए विद्यार्थी विदेशी संस्थानों का रूख करते हैं, अब ऐसी शिक्षा जीएलए विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। पिछले कई वर्षों से अब तक 18 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू साइन हो चुके हैं। इसके माध्यम से अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के विकास हेतु विदेशी संस्थानों के साथ स्टूडेन्ट एवं फैकल्टी एक्सचेन्ज प्रोग्राम, रीसर्च कोलाॅबोरेशन, समर ट्रेनिंग, क्रेडिट ट्रांसफर, गेस्ट लेक्चर जैसे विभिन्न विषयों पर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही विद्यार्थी सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ रहे हैं। वर्तमान में 1800 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 400 से अधिक कंपनियों में हो चुका है।


उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ होने वाले एमओयू के लाभ जीएलए द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन आत्मनिर्भर डिग्री प्रोग्राम्स ‘बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’(बीबीए), ‘बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकाॅम ऑनर्स)’ और ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (एमबीए) के विद्यार्थियों को भी मिलेंगे। कुलाधिपति ने एकेडमिक कोलाॅबोरेशन की टीम की सराहना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments