Thursday, March 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़खूब बरसे बादल, खूब गरजे कवि, खूब भीगे नैन, सराबोर हुए सभी

खूब बरसे बादल, खूब गरजे कवि, खूब भीगे नैन, सराबोर हुए सभी

  • कवि सम्मेलन में देशभक्ति की अविरल धारा बाही
  • वीर एवं हास्य रसों से भरी ओजस्वी कविताओं ने श्रोताओं को सम्मोहित किया

गोवर्धन। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को आदर्श कामिनी शिक्षा निकेतन कन्या विद्यालय, गोवर्धन के नव निर्मित श्री राम सभागार में कवि सम्मेलन डॉ श्री जगदीश चंद्र शास्त्री जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। देश से जुड़ी करुण वीर एवं हास्य सभी रसों से भरी हुई ओजस्वी कविताओं ने श्रोताओं को सम्मोहित किया और अपने स्थान से बांधे रखा।

सम्मेलन में मधुसूदन कौशिक, के.सी गॉड एडवोकेट, डॉ उमाशंकर शर्मा राही, हरीबाबू ओम, गोपाल प्रसाद गोप, हरिशंकर शर्मा, उमेश उपमन्यु और स्वतंत्र दीप ने काव्य पाठ किया, विद्यार्थियों में काजल सिनसिनवार ने काव्य पाठ किया।

सम्मेलन के आरंभ में शिक्षकों ने कवियों को शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया, उसके उपरांत श्रीमती शालिनी एवं श्रीमती अर्चना द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना गा कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या और संस्थापिका श्रीमती भगवान देवी शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, प्रबंधक दानबिहारी शर्मा, प्रदीप शर्मा, वनबिहारी भारद्वाज, विनोद दीक्षित एवं शिक्षक सुरेश चंद, श्रीमती नूतन, योगेश, नरेश, चंद्रशेखर वर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, चित्रांश, श्रीमती सीमा, देव कुमार, श्रीमती रोमिता, श्रीमती पूनम, श्रीमती रुचि, श्रीमती स्मृति, श्रीमती प्रीति, श्रीमती कमलेश, कु.चंचल, कु. कल्पना आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मनमोहक संचालन रामाचल मौर्य और हरि बाबू ओम द्वारा किया गया, और देशभक्ति की धारा को अविरल बहने दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री शास्त्री जी द्वारा विद्यालय के संस्थापक, शिक्षाविद स्व. राम मूर्ति शर्मा के जीवन पर आधारित श्रद्धांजलि स्वरूपी कविता पढ़कर कार्यक्रम में पूर्णाहुति दी। श्री दिलीप कुमार शर्मा ने आए कवियों और अतिथियों का धन्यवाद किया, और आग्रह किया को इस तरह पुनः विद्यालय में पधारें और बालिकाओं और शिक्षकों को अपनी कविताओं के माध्यम से शिक्षित करते रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments