Wednesday, May 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बाल मेला में विवेक अग्रवाल एवं अवधेश अग्रवाल ने मेधावी बच्चों को...

बाल मेला में विवेक अग्रवाल एवं अवधेश अग्रवाल ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत

वृंदावन। बाल विकास परिषद के तत्वाधान में बाल दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार रात मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के परिसर में आयोजित 20वें श्रीकृष्ण बाल मेला में प्रख्यात जादूगर सीपी सम्राट द्वारा मैजिक शो का प्रदर्शन किया गया। जिसमें तरह-तरह अनोखे जादू देखकर लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। देर रात तक जादूगरी का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज फाइल्स के डायरेक्टर शोभित अरोड़ा ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र समाज की धरोहर है। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए बाल मेला जैसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। समाज के सभी वर्गों को इसमें सहयोग करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि विजय रिणंवा ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन मिलने से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है और अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर वह ना केवल अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करते हैं बल्कि पूरा समाज भी गौरवान्वित होता है।


सम्मानित अतिथि कपिल अग्रवाल मुकुट वाले ने कहा कि श्री कृष्ण बाल मेला के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। अध्यक्षता करते हुए राजस्थान देवस्थान विभाग के सहायक कमिश्नर गिरीश बच्चानी ने कहा कि आज समाज में बच्चों को शिक्षा के साथ उनके अंदर समाहित प्रतिभा के अनुकूल माहौल प्रदान करने की जरूरत है। जिसे श्रीकृष्ण बाल मेला जैसे आयोजनों के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इससे पूर्व अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, संरक्षक अवधेश अग्रवाल और डा प्रशान्त गौतम ने गायन, वादन, नृत्य कला संबंधित प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक अनुराग गोयल,मृदुलकान्त शास्त्री, कपिलदेव उपाध्याय, बीएम शर्मा पूर्णेन्दु गोस्वामी, नवीन चौधरी, ठाकुर हरीवल्लभ सिंह, राधाकांत शर्मा, अश्विनी मिश्र, मुकेश कृष्ण शर्मा, डॉ बालमुकुंद शास्त्री, चंद्रमोहन शर्मा, अनुज गोविंद विनोद जयसवाल, आशीष ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, डा सचिन अग्रवाल, निकुंज बिहारी गौतम, जितेंद्र गौतम आदि उपस्थित थे। संचालन विष्णु गोला ने और धन्यवाद ज्ञापन मातृशक्ति की शाखा अध्यक्ष नीमा अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments