Friday, May 10, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बरसाना में 51 कन्याओं की सामूहिक विवाह 28 जनवरी को संतों के...

बरसाना में 51 कन्याओं की सामूहिक विवाह 28 जनवरी को संतों के सानिध्य में होंगी

  • एक लाख रूपए से अधिक का घरेलू सामान कन्यादान के रूप में देगा श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन

बरसाना। अग्रणी सामाजिक संगठन श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन द्वारा श्री राधा रानी जी की प्रकटस्थली बरसाना में आगामी 28 जनवरी को 51 कन्याओं की सामूहिक शादी संतों के पावन सानिध्य में की जाएगी। इस संदर्भ में हिन्दू महासभा भवन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रबुद्ध समाजसेवी शामिल हुए।

फाऊंडेशन के चेयरमैन एवं प्रखर हिंदू नेता जय भगवान गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शादी समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ एक स्वर में बरसाना को देश का सर्वोत्तम धाम बनाने की बात दोहराई गई।
श्री गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने 72 कन्याओं की शादी करवाने का संकल्प लिया था। इसके प्रथम चरण में विगत 6 दिसम्बर 2022 को 21 कन्याओं की शादी शाहदरा (दिल्ली) में भव्यता से की गई और अब 51 कन्याओं की सामूहिक शादी 28 जनवरी को बरसाना में होगी। शादियों में समाज के सहयोग से प्रत्येक कन्या को एक लाख रूपए से अधिक का आवश्यक घरेलू सामान दिया जाता है। अभी तक फाऊंडेशन 103 कन्याओं की शादी करवा चुका है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments