Thursday, December 18, 2025
Home Blog Page 590

उत्तर प्रदेश में सरकार जल्द हटा सकती है वीकेंड कोरोना कर्फ्यू

0


लखनऊ।
यूपी में कोरोना नियंत्रित होने पर अब योगी सरकार कभी भी वींकेंड कोरोना कफ्र्यू हटा सकती है। सूत्रों के मुताबिक सीएम के निर्देश पर गृह विभाग इस संबंध में कभी आदेश जारी कर सकता है। कोरोना नियंत्रण क बाद यूपी सरकार का यह बड़ा फैसला हागा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने पर देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न गतिविधियां पर रोक लगा दी गई थी। राज्य सरकार द्वारा बाजारों या सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से शुक्रवार, शनिवार और रविवार की वीकेंड कफ्र्यू लगा दिया गया था। बाद में जब कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो सरकार ने बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स, दफ्तर खोलने के साथ वीकेंड लॉकडाउन को घटाकर दो दिन का कर दिया गया। अब जबकि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से काबू में नजर आ रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि सरकार वीकेंड कफ्र्यू हटाने की घोषणा कर सकती है।

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा

सरकार के प्रयासों और बेहतर प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर लगभग दम तोड़ती नजर आ रही है। आंकड़े यह बता रहे हैं कि यूपी अब कोरोना मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ रहा है। सोमवार को 60 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया था। जबकि इस दौरान 15 जनपदों में केवल इकाई संख्या में मरीजों की पुष्टि की गई थी।

वैक्सीनेशन में राज्यों को यूपी ने पीछे छोड़ा

टीकाकरण के मामले में यूपी ने बाकी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। प्रदेश में पांच करोड़ 40 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज अब तक दी जा चुकी है। वहीं, चार करोड़ 55 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। जबकि 84 लाख हजार से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है।

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देगी यूपी सरकार

0


लखनऊ। यूपी सरकार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने जा रही है। यह सुविधा सिर्फ 24 घंटे के लिए 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है।

प्रदेश सरकार ने इस बार रक्षाबंधन के मौके पर मुफ्त बस सेवा को मिशन शक्ति से जोड़ दिया है। मिशन शक्ति का तीसरा चरण रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। सरकार ने भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की है।

इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा के साथ प्रदेश सरकार कुछ ओर भी देगी। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व 21 अगस्त को मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत कर सरकार महिलाओं व बेटियों को कई तोहफे देने की तैयारी कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के पद पर तैनाती का तोहफा देंगे। महिला पुलिसकर्मियों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए सभी जिलों में बालवाड़ी का तोहफा भी होगा।

बच्चे के लिए दूध का डिब्बा मांगने से नाराज पिता ने एक साल के मासूम की गला दबाकर कर दी हत्या

0


हरदोई। हरदोई जिले के दौलतपुरा गांव में मां द्वारा बच्चे के लिए दूध का डिब्बा मांगने पर पिता ने मासूम की हत्या कर डाली। पिता ने मासूम की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब नहर में मासूम बच्चे की तलाश में जुटी है।


यह सनसनीखेज मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के दौलतपुर गांव का है। इसी गांव के रहने वाले अमर सिंह और बबली का बेटा, हंस जिसकी उम्र महज एक साल थी। बताया जा रहा है की अमर सिंह नशे का आदी है। बीते गत शनिवार को बबली ने हंस के लिए दूध का डिब्बा लाने के लिए कहा, जिस पर अमर सिंह इतना गुस्सा हो गया कि पहले उसने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर बेटे को उठा कर घर से भाग गया।


इस दौरान बबली अपने बेटे को तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को बबली ने अमर सिंह को गांव के बाहर पकड़ लिया और बेटे के बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। बबली ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने अमर सिंह से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।
अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने हंस की हत्या करने के बाद उसके शव को माइनर में फेंक दिया था और फरार हो गया। बबली की तहरीर पर पुलिस ने बेटे के कातिल बाप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और नहर मे मासूम बालक की तलाश की जा रही है।

जिस अस्पताल में 96 साल पहले जन्मे थे एटीएम आविष्कारक,वहां अब जाकर लगा एटीएम

0

शिलॉग। मेघालय के जिस अस्पताल में 1925 में एटीएम के आविष्कारक जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरन का जन्म हुआ था। वहां अस्पताल को 100 साल पूरे होने से एक साल पहले अब जाकर पहली एटीएम मशीन लगी है। एक अधिकारी ने बताया कि यहां एसबीआई का एटीएम लगा है।


ये एटीएम डॉ. एच गॉर्डन रॉबर्ट्स हॉस्पीटल में इंस्टॉल लगाया गया था। इस अस्पताल को अगली साल 100 साल पूरे हा जाएंगे। अस्पताल के मेडीकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. रोकेन नॉनगू्रम ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि एटीएम के लिए एसबीआई की प्रार्थनापत्र दिया था। जिसके बाद सात अगस्त को यहां मशीन लगाई गई। अगले साल हमारे अस्पताल की स्थापना के सौ साल पूरे होने स टीक एक साल पहले ये मशीन लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में एटीएम होने से अब मरीजों के परिजनों और स्टाफ के लोगों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि हमारे प्रार्थनापत्र पर एटीएम मशीन लगाने के लिए हम बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं। ये एटीएम इसलिए खास है कि क्यों कि इसी अस्पताल में 96 साल पहले मशीन के अविष्कारक शेफर्ड बैरन का जन्म हुआ था।

एटीएम के आविष्कारक जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरन

इसी अस्पताल में जन्मे ब्रिटिश मूल के शेफर्ड बैरन


शेफर्ड बैरन का जन्म शिलॉग के इसी अस्पताल में 23 जून 1925 को हुआ था। भारत में जन्मे ब्रिटिश मूल के शेफर्ड बैरन ने 1965 में एटीएम मशीन बनाने का आइडिया आया था। उन्हें ये आइडिया चॉकलेट बार की मशीन देखने के बाद आया था।
दुनिया में पहली एटीएम मशीन 1967 में लंदन में लगाई गई थी। उस वक्त के पॉपूलर टीवी शो के स्टार रेग वैर्नी एटीएम से पैसे निकालने दुनिया के पहले शख्स थे। शैफर्ड बैरन का निधन 2010 में स्कॉट लैंड में हो गया था।

नाबालिग बच्चे से छेड़छाड़ में महिला गिरफ्तार, पीड़ित बन आईजी के पास पहुंची थी महिला

0

लखनऊ। नाबालिग बच्चे के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला को उस समय जेल भेज दिया गया जब वह उल्टा नाबालिग बच्चे के खिलाफ शिकायत लेकर आईजी के पास पहुंची थी। आाईजी ने महिला को गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मलीहाबाद थाना में महिला नेहा के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। नाबालिग बच्चा नेहा के घर टीवी देखने गया था। इस दौरान आरोपी महिला ने बच्चे के साथ अश्लील हरकत की और प्राइवेट पार्ट में लात भी मारी थी। जिसके चलते बच्चे को गंभीर चोट आई थी। बच्चे के परिजनों ने छेड़छाड़ सहित अन्य मामलों में मलीहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस इस मामले की जांच कर नेहा से पूछताछ करने वाली थी कि इससे पहले आरोपी नेहा आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह के यहां पहुंचकर उल्टा नाबालिग बच्चे के खिलाफ मारपीट और धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की फरियाद लेकर पहुंच गई थी। इस दौरान महिला को पहचान कर आईजी रैंज लखनऊ ने महिला पुलिसकर्मी बुलाकर उसकी गिरफ्तारी करवा दी और आरोपी महिलाा को जेल भेज दिया ।

आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चे की शिकायत आई थी। आरोपी बहुत दिन से बचने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार को खुद उल्टा मकदमा लिखवाने के लिए आई थी। लेकिन महिला को पुलिस बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आज का पञ्चांग: 11 अगस्त 2021, बुधवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को श्रावण सुदी तृतीया 16:56 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , हरियाली तीज , हरि तृतीया ,सुकृत तृतीया, मधुश्रवा तृतीया व्रत ( मैथिल गुर्जर प्रदेश में प्रसिद्ध ) , स्वर्ण गौरी व्रत , शुक्र कन्या राशि में 11:32 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:32 से , राजयोग , विघ्नकारक भद्रा 28:10 से , मेला तीज जयपुर , हिजरी मोहर्रम 1 माह शुरु (मुस्लिम) , हिजरी सन् 1443 शुरु (मुस्लिम), महान स्वतन्त्रता सेनानी श्री खुदीराम बोस शहीदी दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- तृतीया-16:56 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी-09:32 तक
  • पश्चात- उत्तराफाल्गुनी
  • करण- गर-16:56 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- शिव-18:26 तक
  • पश्चात- सिद्ध
  • सूर्योदय- 05:47
  • सूर्यास्त- 19:04
  • चन्द्रोदय- 08:15
  • चन्द्रराशि- सिंह-15:24 तक
  • पश्चात- कन्या
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:26 से 14:05
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को श्रावण सुदी चतुर्थी 15:27 तक पश्चात् पंचमी शुरु ,वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , वरद चतुर्थी व्रत , दुर्वा गणपति व्रत ,ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक ,सर्वदोषनाशक रवि योग 08:53 तक , विघ्नकारक भद्रा 15:25 तक , जागृति गौरी पंचमी (उड़ीसा) , श्रवण तप प्रारम्भ (जैन) ,मुनि श्री निस्वार्थसागर जी मुनि दीक्षा ( जैन , श्रावण शुक्ल चतुर्थी ) ,मेला तीज जयपुर का दूसरा दिन , श्री सिद्दारमैया जन्म दिवस , श्री विक्रम साराभाई जन्म दिवस , श्री दयानंद बालकृष्ण बंदोदकर स्मृति दिवस , विश्व युवा दिवस , पुस्तकाध्यक्ष दिवस (कन्फर्म नहीं ), विश्व हाथी दिवस।

आज का राशिफल: 11 अगस्त 2021, बुधवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज व्यस्त दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज कारोबारियों को उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं।बाहरी खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज सूझ-बूझ से आप अतिरिक्त धन कमाएंगे। दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अगर अपने प्रेमी को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

फेस टू फेस : यूपी सरकार पर बरसे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- किसान सड़क से बूथ तक जाएगा


मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी मथुरा आए। उन्होंने जेल से रिहा हुए रालोद नेता योगेश नौहवार के आवास पहुंचकर मुलाकात की। जयंत चौधरी ने भाजपा पर जमकर वार किया और नियो न्यूज से विशेष बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। चाहे सरकार हो या मजदूर सभी इस सरकार में परेशान है।


जयंत चौधरी ने दावा कि कि आगामी चुनाव में यूपी में रालोद की जीत होगी और यूपी में सरकार बनाने में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि उनके दल के नेता के साथ ढाई महीने पहले घटना हुई, तभी से वह नजर बनाए हुए थे। यह भी सामने आया कि निराधार दल के नेता पर एफआईआर दर्ज की गई है। बहुत से लोग है जो कि मौके पर मौजूद नहंीं थे, उनके खिलाफ कोई सबूत नहंी था। लेकिन मुझे विश्वास था कि न्याय प्रणाली के चलते आज नहीं तो कल जरुर न्याय मिलेगा।

ढाई माह के बाद मुसीबत में फंसे जगदीश नौहवार की दल के नेताआें को आई याद के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि उस समय जिला पंचायत के चुनाव चल रहे थे। उस समय चौधरी अजीत सिंहजी का निधन भी हो गया था। इस वजह से अब दल के सदस्य के लेकर दल के कार्यकर्ता सामने आए और आन्दोलन की चेतावनी दी थी।

रालोद नेता योगेश नौहवार पर वर्ष 2009 में एनएसए लगी और अब पुलिस से भिड़ंत पर ढाई महीने जेल रहना पड़ा, ऐसे में दल की मजबूती को लेकर भी सवाल उठने के सवाल पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि जब नौहवार जवान थे और चुनाव नहीं लड़े थे। अब ये ज्यादा सरकार के निशाने पर आ गए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूपी में सरकार ऐसी है कि जिसके लिए कोई सीमा नहीं है। सरकार ने तो पुलवामा के शहीद के परिजनों को भी नहीं छोड़ा। तो समझो उन पर क्या बीत रही होगी। उन्होंने सत्ता में आने से पहले जो वादे भाजपा ने किए सत्ता में आने के बाद वह निभा नहीं पा रही है। किसी भी सभ्य समाज में जो व्यक्ति इतनी बड़ी कुर्बानी समाज के लिए देता है, उनके साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं, उस पर सभी की नजर होती है।

जयंत चौधरी ने नियो न्यूज से कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आन्दोलन को लेकर कहा कि सरकार कृषि कानून को बदलना नहीं चाहती और किसान ने तय कर लिया है कि वह पीछे हटेंगे नहीं। उन्होंने चेतावनी अंदाज मेें कहा कि किसानों को अपनी मांग मनवाने के लिए वह सड़क पर भी बैंठेगे और पोलिंग बूथ तक भी जाएंगे।

वर्ष 2022 के चुनाव को लेकर रणनीती के सवाल पर जयंत चौधरी बोले कि चौधरी चरण सिंह विचारधारा के साथ हर वर्ग को साथ लेकरर चलेंगे। न्याय यात्रा और भाई चारा जिंदाबाद और हर बूथ जीतेगा का नारा देते हुए हम जन-जन तक पहुंचेंगे। वर्तमान में यूपी में सिर्फ कानून है व्यवस्था नहीं है।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया पानी की टंकी का लोकार्पण

0


विनीत उपाध्याय
फरह।
यूपी के कैबिनेट मंत्री एवं मथुरा जिला प्रभारी सतीश महाना ने दीनदयाल धाम में पेयजलापूर्ति (पानी की टंकी) योजना का लोकार्पण किया। इससे पहले मंत्री द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


लोकार्पण अपसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, बलदेव क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ,दीन दयाल धाम के निर्देशक सोनपाल सिंह ,सीडीओ नितिन गौड़, मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ठा. सुरेश तरकर,जिला महा मंत्री महीपाल सिंह,भगवान सिंह,यगदत शर्मा,खंड विकास अधिकारी स्वेतंक पांडेय, भीकमचंद दुबे,नरेंद पाठक,लाल सिंह आदि उपथित थे।

जिला जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों को अपील के अधिकार के बारे दी सीख

0

मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार दोपहर को जिला जेल का निरीक्षण किया गया। इस बीच महिला बैरक में महिला बंदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला बंदियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गई। जिला कारागार में निरूद्ध होने के दौरान उनके क्या-क्या अधिकार व कर्तव्य हैं। इस बारे में भी बताया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देश पर आयोजित हुआ।

सर्वप्रथम जिला जेल में स्थित महिला बैरक में महिला बंदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित महिला बंदियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में बताया गया कि जिला कारागार में निरूद्ध होने के दौरान उनके क्या-क्या अधिकार व कर्तव्य हैं। महिला बंदियों को अपील के अधिकार के बारे में भी बताया गया।
कोविड से बचाव के लिए दिए गए ये निर्देश

कोविड-19 से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा कोविड-19 के लक्षण, प्रसार, बचाव, संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल, उनके स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण आदि के संबंध में तैयार की गई ई-पुस्तक “कोविड-19 के संबंध में बताया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दौरान बच्चों की देखभाल, गर्भवती महिलाओं हेतु सतर्कता, ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस से ग्रसित व्यक्ति के लिए दिशानिर्देश, कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

सभी महिला बंदियों के लग चुकी कोरोना वैक्सीन

जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में महिला बैरक में 74 महिला बंदी विभिन्न प्रकरणों में निरुद्ध हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी महिला बंदियों द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि सभी के पास उनके व्यक्तिगत अथवा सरकारी अधिवक्ता मौजूद हैं।

महिला बैरक में खाना और सुविधाओं का किया निरीक्षण


महिला बैरक में उनके परिवारीजन व अधिवक्ता से बात करने हेतु पीसीओ की सुविधा दी गई है। खाने पीने की कोई समस्या होना नहीं बताया गया। महिला बैरक में साफ-सफाई पाई गई। महिला बंदियों के साथ सात बच्चे रह रहे हैं। इसके बाद जेल के रसोईघर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान रसोईघर में बंदियों द्वारा भोजन तैयार किया जा रहा था। महिला एवं पुरुष बंदियों को आज प्रात: नाश्ते में चाय, गुड व साबुत चना दिया गया था तथा दोपहर के भोजन में चना की दाल, रोटी, आलू बैगन व सोयाबीन की सब्जी दी गई थी। शाम के भोजन में रोटी, साबुत मसूर की दाल, आलू बैगन की सब्जी दी जाएगी।

जिला जेल के हॉस्पीटल में चल रहा 55 बंदी मरीजों का उपचार


जिला कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण में पाया गया कि इस चिकित्सालय में 55 बंदी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सभी बंदी मरीजों से व्यक्तिगत वार्ता की गई। सभी के स्वास्थ्य व इलाज के बारे में चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी से जानकारी ली गई। इस चिकित्सालय में बंदी मरीजों के मनोरंजन हेतु एक टीवी लगी है जो कि निरीक्षण दौरान बंद थी। स्वच्छ पानी हेतु एक आर.ओ. लगा पाया गया।


जिला जेल में मानसिक रुप से पीड़ित है 20 बंदी

चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बंदी मरीजों के इलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय आगरा से डॉक्टर अनिल गौड़ उपस्थित होते थे जो कि अब नहीं आ रहे हैं। वर्तमान में जिला कारागार में 20 बंदी मानसिक रूप से पीडित हैं, जिनके इलाज हेतु एक मनोचिकित्सक की अति आवश्यकता है।


52 युवा बंदी काट रहे सजा

बच्चा बैरक के निरीक्षण दौरान पाया कि इस बैरक में 18 वर्ष से 21 वर्ष तक के कुल 52 बंदी निरूद्ध है, जिनमें से 48 बंदी निरीक्षण दौरान उपस्थित होना बताया गया। सभी के व्यक्तिगत अथवा सरकारी अधिवक्ता मौजूद हैं। इस बैरक में मनोरंजन हेतु टीवी तथा एक म्यूजिक सिस्टम लगा पाया गया। पीसीओ की सुविधा भी इस बैरक में वंदियो हेतु दी गई है।

जिला जेल में 1737 बंदी निरुद्ध

जिला कारागार मथुरा में स्थापित दंत चिकित्सालय, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा हथकरघा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। डिप्टी जेलर संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को जिला कारागार मथुरा में 1737 बंदी निरूद्ध हैं।


निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान जिला कारागार मथुरा के अधीक्षक बृजेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपेंद्र सोलंकी, जेलर महाप्रकाश सिंह, डिप्टी जेलर संदीप कुमार व अनूप कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त जेल विजिटर अरशद हुसैन रिजवी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।