Friday, April 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़8 दिन के अन्दर सभी गांव जलभराव से होंगे मुक्त, जलभराव वाले...

8 दिन के अन्दर सभी गांव जलभराव से होंगे मुक्त, जलभराव वाले गांव किए जाएंगे चिह्नित


मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्यों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करके किसानों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम उन गांवों को चिन्हित करें, जहां पानी भरा हुआ है।


जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायतराज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में जहां पानी भरा हुआ है, उन्हें प्रत्येक दशा में आठ दिन के अन्दर निकलवा कर अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी निकलवाने में समस्या हो रही है, उन क्षेत्रों के बारे में भी अवगत करायें, जिससे उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या का निदान कराया जा सके।

श्री सिंह ने धान खरीद पर जोर देते हुए कहा कि धान केन्द्रों को ऐसी जगह बनाया जाये, जिससे किसानों अपना धान ज्यादा दूर न ले जाना पडे़। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पांडेय ने अवगत कराया कि गत वर्ष 16 धान खरीद केन्द्र थे, इस बार 17 धान खरीद केन्द्र बनाये गये हैं और यदि किसी स्थान पर अधिक आवश्यकता है, तो उसके लिए अवगत करायें, जिससे नया धान खरीद केन्द्र बनाया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने निर्देश दिये कि किसानों की समस्याओं का प्रत्येक दशा में निराकरण किया जाये। उन्होंने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने एवं टेल तक पानी पहुॅचाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments